[ad_1]
रूस यूक्रेन जंग
नई दिल्ली: यूरोपीय संघ (ईयू) ने रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम के लिए तैयार होने के यूक्रेन के फैसले का बुधवार को स्वागत किया। यूक्रेन ने सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका के साथ मंगलवार को हुई बातचीत में रूस के साथ 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा या नहीं, क्योंकि क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका से बातचीत के निष्कर्षों के बारे में जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है।
27 देशों के समूह यूरोपीय संघ
27 देशों के समूह ईयू ने कहा कि वह यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ भावी कदमों को समर्थन देने में अपनी ‘पूर्ण भूमिका’ निभाने के लिए तैयार है। ईयू के विदेश एवं सुरक्षा नीति मामलों के प्रतिनिधि काजा कालास ने कहा कि यूरोपीय संघ ‘‘सऊदी अरब में हुई बैठक के बाद यूक्रेन और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत करता है, जिसमें युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव भी शामिल है।’’
रूस यूक्रेन जंग
रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक
काजा कालास ने कहा कि यूरोपीय संघ यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर भावी कदमों का समर्थन करने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन में घातक मिसाइल हमले किए गए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई है। हमले ऐसे समय में किए गए है जब सऊदी अरब में कीव और वाशिंगटन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के आक्रमण से निपटने के लिए दी जाने वाली सैन्य मदद पर लगाई गई रोक हटा ली है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी सेना ने बलूच विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाई ट्रेन, जानें लेटेस्ट अपडेट

[ad_2]
यूरोपीय संघ ने युद्धविराम को लेकर यूक्रेन की पहल का किया समर्थन, कही बड़ी बात – India TV Hindi