[ad_1]
जिले में चल रही यूरिया की किल्लत व यूरिया के लिए लाइनों में लग रहे किसानों ने मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग करनाल के सामने धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के विरोध से सड़क पर जाम लग गया और करीब तीन किलोमीटर तक वहां जाम में वाहन फंसे हुए नजर आए। किसानों के प्रदर्शन के करीब 45 मिनट बाद उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग वजीर सिंह ने आकर किसानों को समझाया और उन्हें अपने कार्यालय में लेकर गए।
इस बारे में डॉक्टर वजीर सिंह का कहना है कि विभाग की ओर से कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। विभाग की टीम की ओर से 19 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द भी किए गए हैं। जिला में यूरिया की आवक लगातार हो रही है अगर फिर भी किसान परेशान है तो इस मामले की जांच की जाएगी। किसानों को उचित समय पर उचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा
[ad_2]
यूरिया ना मिलने से गुस्सा किसानों ने करनाल में लगाया जाम