[ad_1]
हरियाणा व पंजाब में रहने वाले यूपी व बिहार के प्रवासियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली व छठ पूजा पर घर आना आसान कर दिया है। रेलवे ने 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के श्रीगंगानगर से हरियाणा के रास्ते चलाई हैं।
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार हरियाणा के रास्ते यूपी व बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन सिरसा, हिसार व रोहतक जिले के 5 स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। रेलवे के द्वारा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। 19 अक्टूबर से बिहार के लिए रेलसेवा
गाडम़ी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (3 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक (3 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को 1.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 2 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
गोरखपुर के लिए 23 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 व 30 अक्टूबर को (2 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक वीरवार को 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 व 31 अक्टूबर को (2 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
स्पेशल ट्रेन राजस्थान के सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, हरियाणा के मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली व यूपी के गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 2 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
[ad_2]
यूपी-बिहार के लिए दीपावली-छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन: सिरसा, हिसार व रोहतक में होगा ठहराव, रविवार व वीरवार को होंगी रवाना – Panchkula News

