[ad_1]
यूपी में बाराबंकी के रहने वाले IPL खिलाड़ी विपराज निगम को रिचा पुरोहित नाम की महिला ने धमकी दी है। विपराज को इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आई। महिला ने क्रिकेटर से पैसों की डिमांड की। कहा- अगर डिमांड्स पूरी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दूंगी। पूरे परिवार को बदनाम कर दूंगी।
विपराज निगम ने बताया, महिला उन्हें सितंबर से ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने रविवार शाम करीब 4 बजे बाराबंकी की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। विपराज ने कहा- धमकी भरी कॉल आने के बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान हैं।
विपराज ऑल राउंडर प्लेयर हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। 20 साल की उम्र में विपराज निगम ने अपने खेल से पूरे देश में पहचान बनाई है। 2024-25 के IPL में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा था। IPL से पहले विपराज ने UPT20 लीग में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से धमाल मचाया था।
अब विस्तार से पढ़िए…

विपराज के पिता टीचर हैं। विपराज शुरू से ही बैटिंग करते थे। साथ ही उन्हें स्पिन बॉलिंग में भी रुचि थी।
विपराज ने कराई FIR, हूबहू पढ़िए…
‘मैं विपराज निगम, पुत्र विजय कुमार निगम, निवासी भाटखेड़ा वार्ड, हैदरगढ़, जिला बाराबंकी (वर्तमान पता – नगर कोतवाली, जिला बाराबंकी)।
सितंबर 2025 से मुझे रिचा पुरोहित (मोबाइल नंबर 92369XXXXX) द्वारा लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं। जब मैंने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो रिचा पुरोहित ने कई इंटरनेशनल नंबरों — 98100XXXXX, 13475XXXXX, 17423762299 आदि से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजना शुरू कर दिया।
इन लगातार धमकियों में मुझे चेतावनी दी जा रही है कि यदि मैं उसकी मांगों को पूरा नहीं करता, तो वे मुझे झूठे और गंभीर आपराधिक मामलों में फंसा देगी। साथ ही, कॉलर मुझे झूठी और आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल करके सार्वजनिक रूप से बदनाम करने का भी प्रयास कर रही है।
मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मेरी सुरक्षा और प्रतिष्ठा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह मुझे डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने का एक सोचा-समझा प्रयास है।
कृपया मेरी शिकायत दर्ज कर मामले की गहन जांच कराएं तथा संबंधित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।’

कोच सरवर नवाब के साथ विपराज निगम।
नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया-
क्रिकेटर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कराई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

विपराज का घरेलू करियर 20 साल के ऑलराउंडर ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए 12 मैच में 20 विकेट झटके थे। वे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, विपराज ने करियर की शुरुआत बतौर बैटिंग-ऑलराउंडर की थी। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक तीन मैच खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 31.07 की औसत से 13 सफलता हासिल हुई है।
इसके अलावा लिस्ट में पांच मैच खेलते हुए उन्होंने पांच पारियों में 55.00 की औसत से चार, जबकि टी20 की आठ पारियों में 22.88 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास की पांच पारियों में 10.75 की औसत से 43, लिस्ट ए की तीन पारियों में 3.00 की औसत से नौ और टी 20 की छह पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं।
10 साल की उम्र में पिता ने कोच को सौंपा था विपराज बाराबंकी के यूथ क्रिकेट क्लब में कोच सरवर नवाब के पास अभ्यास करते हैं। विपराज जब 10 साल के थे तब उनके पिता विजय निगम कोच सरवर नवाब के पास लेकर आए थे। विपराज के पिता टीचर हैं।
विपराज शुरू से ही बैटिंग करते थे। साथ ही उन्हें स्पिन बॉलिंग में भी रुचि थी। विपराज का अंडर-14 यूपी टीम में सिलेक्शन भी बतौर बल्लेबाज ही हुआ था।

दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज का चयन बतौर गेंदबाज के तौर पर ही किया था।
अंडर-19 में UP टीम से गेंदबाजी का मिला मौका विपराज को अंडर-16 में बल्लेबाजी का मौका जोनल लेवल के टूर्नामेंट में नहीं मिल पाया था। ऐसे में उनका सिलेक्शन जोनल टीम में नहीं हो पाया। इस वजह से वे स्टेट टीम में भी नहीं खेल सके। वहीं, अंडर-19 के ट्रायल के दौरान चयनकर्ताओं ने उनकी बॉलिंग स्किल को पहचाना और टीम में जगह दी।
यही नहीं, UP अंडर-19 से वह गेंदबाजी करने लगे और वह उस समय बेस्ट बॉलर रहे। इस वजह से उनका नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में भी चयन बतौर गेंदबाज के तौर पर हुआ। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में UP के लिए विकेट लेने के साथ उन्होंने रन भी बनाए। वह पिछले साल UP प्रीमियर क्रिकेट लीग में दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनका चयन बतौर गेंदबाज के तौर पर ही किया था।
————————————
खबर अपडेट हो रही है…
ये खबर भी पढ़ेंः-
एटा में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, एक गोली सीने और एक बगल में लगी

एटा में बीजेपी के पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। शरीर पर दो जगह गोली लगने के निशान हैं। परिजनों ने बताया- पूर्व सभासद रोज की तरह इवनिंग वॉक पर निकले थे। परिजनों ने जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नगर कोतवाली का है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
यूपी के IPL खिलाड़ी को इंटरनेशनल कॉल से धमकी: महिला बोली- मेरी डिमांड पूरी करो, वरना वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगी – Barabanki News

