in

‘यूपी की शहजादी खान को दे दी गई UAE में फांसी’, मौत की मिली थी सजा – India TV Hindi Politics & News

‘यूपी की शहजादी खान को दे दी गई UAE में फांसी’, मौत की मिली थी सजा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
शहजादी खान और उसके माता-पिता

यूपी की महिला शहजादी खान को यूएई में फांसी की सजा पर मुहर लग गई है। दिल्ली हाईकोर्ट को मामले की सुनवाई के दौरान खुद विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि शहजादी खान को विगत 15 फरवरी को फांसी दे दी गई थी। केंद्र सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा कि अब यूपी की शहजादी खान का अंतिम संस्कार 5 मार्च को होना है। बता दें कि शहजादी खान अबूधाबी में 4 माह के शिशु की कथित हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही थीं।

#

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को जवाब देते हुए बताया कि यूएई में भारतीय दूतावास को 28 फरवरी को जानकारी दी गई कि शहजादी की मौत की सजा यूएई के कानूनों और नियमों के मुताबिक को दी गई है। इस पर जस्टिस सचिन दत्ता ने इस घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कोर्ट में एएसजी जनरल चेतन शर्मा ने बताया कि अब यह मामला खत्म हो चुका है। शहजादी को 15 फरवरी को फांसी दे दी गई थी, उनके सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया 5 मार्च को होगी।

पिता ने मांगा था जवाब

जानकारी दे दें कि 33 वर्षीय शहजादी खान के पिता शब्बीर खान ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी के हालात की जानकारी मांगी थी। उनका कहना था कि उन्हें कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिला रही और विदेश मंत्रालय से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। इसके बाद कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर तलब किया था।

किस मामले में थीं शहजादी बंद

जानकारी दे दें कि 10 फरवरी 2023 को अबू धाबी पुलिस ने शहजादी को जेल में डाला था और उन्हें 31 जुलाई 2023 को मौत की सजा सुनाई गई। शहजादी अल वथबा जेल में बंद थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने बताया था कि 14 फरवरी को शहजादी ने जेल से फोन किया था और बताया था था कि उसे 1-2 दिन में फांसी की सजा दी जा सकती है, यह मेरी आखिरी कॉल हो सकती है। इसके बाद से शहजादी की कोई जानकारी परिवार को नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें:

#

राम मंदिर पर आतंकी साया! गुजरात व हरियाणा एटीएस की गिरफ्त में संदिग्ध आतंकी का खुलासा


रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, इस एक शर्त पर मिली शो ऑन एयर करने की छूट

 

 

#

Latest India News



[ad_2]
‘यूपी की शहजादी खान को दे दी गई UAE में फांसी’, मौत की मिली थी सजा – India TV Hindi

जर्मनी के मैनहेम में भीड़ में घुसी काली SUV:  एक की मौत, कई घायल; 3 महीने में कार से हमले की तीसरी घटना Today World News

जर्मनी के मैनहेम में भीड़ में घुसी काली SUV: एक की मौत, कई घायल; 3 महीने में कार से हमले की तीसरी घटना Today World News

रियल्टी शेयरों ने मचाई धूम, इन कंपनियों के शेयरों में 5 परसेंट तक की बढ़त Business News & Hub

रियल्टी शेयरों ने मचाई धूम, इन कंपनियों के शेयरों में 5 परसेंट तक की बढ़त Business News & Hub