in

यूनियन और सेंट्रल बैंक में होम लोन हुआ सस्ता: अब 8.10% के सालाना ब्याज पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें लोन का कैलकुलेशन Business News & Hub

यूनियन और सेंट्रल बैंक में होम लोन हुआ सस्ता:  अब 8.10% के सालाना ब्याज पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें लोन का कैलकुलेशन Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। अब इन दोनों ही बैंकों की ब्याज दरें सालाना 8.10% से शुरू होंगी।

होम लोन लेते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

प्री-पेमेंट पेनल्टी की जानकारी जरूर लें कई बैंक समय से पहले लोन अदा करने पर पेनल्टी लगाते हैं। ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी डिटेल ले लें, क्योंकि समय से पहले लोन अदा करने पर बैंकों को उम्मीद के मुताबिक कम ब्याज मिलता है। ऐसे में उनकी ओर से कुछ टर्म एडं कंडीशन लगाए जाते हैं। इसलिए होम लोन लेते वक्त इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

अपने सिबिल स्कोर का ध्यान रखें सिबिल स्कोर से व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का पता चलता है। पर्सनल लोन के मामले में बैंक आवेदक का सिविल स्कोर जरूर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है।

इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।यह स्कोर 300-900 की रेंज में होता है, लेकिन 700 या उससे ज्यादा के स्कोर को कर्जदाता अच्छा मानते हैं।

ऑफर्स का रखें ध्यान बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते रहते हैं। ऐसे में आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में पता कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में लोन लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। लोन लेने से पहले सही से छानबीन कर लें।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
यूनियन और सेंट्रल बैंक में होम लोन हुआ सस्ता: अब 8.10% के सालाना ब्याज पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें लोन का कैलकुलेशन

2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला दो नए कलर के साथ लॉन्च:  रोडस्टर बाइक में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख Today Tech News

2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला दो नए कलर के साथ लॉन्च: रोडस्टर बाइक में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख Today Tech News

केरल में गुइलेन बैरे सिंड्रोम से 58 वर्षीय शख्स की मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज – India TV Hindi Politics & News

केरल में गुइलेन बैरे सिंड्रोम से 58 वर्षीय शख्स की मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज – India TV Hindi Politics & News