in

यूट्रस कैंसर से हुआ मां का निधन, 8 की उम्र में हुई बहन से पहली मुलाकात, चौंकाने वाला है एक्टर भाई-बहन का खुलासा Latest Entertainment News

यूट्रस कैंसर से हुआ मां का निधन, 8 की उम्र में हुई बहन से पहली मुलाकात, चौंकाने वाला है एक्टर भाई-बहन का खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं और एक-दूसरे की सफलता के लिए एक्साइटेड रहते हैं. कृष्णा ने खुलासा किया कि 8 साल की उम्र में उन्हें पता चला कि उनकी कोई …और पढ़ें

कृष्णा अभिषेक को आरती के जन्म के 6 साल बाद पता चला.

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री कई ऐसे कलाकार हैं, जो एक ही फैमिली से आते हैं. इनके बीच कई खूब प्यार भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन आरती सिंह के बीच देखने को मिलता है. दोनों के बीच बॉन्डिंग को हम अक्सर सोशल मीडिया पर देखते हैं. दोनों एक-दूसरे को प्रेज करते हैं और प्यार भरे मैसेज भेजते हैं. लेकिन कृष्णा ने एक ऐसी बात का खुलासा किया, जिसे जानकर आप सभी चौंक जाएंगे. उन्होंने एक इमोशनल कहानी के जरिए बताया कि 8 साल की उम्र में उन्हें पता चला कि उनकी कोई बहन भी है.

कृष्ण अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के साथ बातचीत दौरान कहा कि उन्हें 8 साल की उम्र में पता चला कि आरती सिंह उनकी बॉयोलॉजिकल बहन है. उन्होंने कहा, “आरती का जन्म मुझसे 2 साल बाद हुआ था और दुख की बात है कि उसके जन्म के कुछ समय बाद ही गर्भाशय कैंसर की वजह से हमारी मां का निधन हो गया. गोविंदा मामा की भाभी ने आरती को गोद लिया और उसे लखनऊ ले गईं, इसलिए मुझे पता भी नहीं था कि मेरी कोई बहन है.”

Arti Singh Krushna Abhishek

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक एक-दूसरे की काफी केयर करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @artisingh5)

कृष्णा अभिषेक ने लखनऊ जाकर की थी आरती सिंह से पहली मुलाकात

कृष्णा ने आगे बताया कि जब उन्हें पहली बार आरती के बारे में पता चला तो वे बहुत खुश हुए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 7 या 8 साल थी. अपने फैमिली की मदद से वह रक्षाबंधन के मौके पर आरती से मिलने के लिए लखनऊ गए. उन्होंने आरती से पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, “वह सिर्फ़ 5 या 6 साल की थी और यह पहली बार था जब हमने एक-दूसरे को देखा था. तब से हमारा रिश्ता अटूट हो गया है.”

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के टीवी शोज

कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह की बात करें तो, भाई-बहन की जोड़ी ने टीवी इंडस्ट्री पर बतौर कलाकार धाक जमाई है. कृष्णा ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री स्किल्स से दिल जीता. उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे शो में काम किए हैं. वहीं, आरती सिंह ने ‘परिचय’, ‘उतरन’ और ‘वारिस’ जैसे डेली सोप से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. ‘बिग बॉस 13’ में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया और इसमें भी कृष्णा ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था.

homeentertainment

यूट्रस कैंसर से हुआ मां का निधन, 8 की उम्र में हुई बहन से पहली मुलाकात

[ad_2]
यूट्रस कैंसर से हुआ मां का निधन, 8 की उम्र में हुई बहन से पहली मुलाकात, चौंकाने वाला है एक्टर भाई-बहन का खुलासा

चंडीगढ़ में आज मेयर चुनाव के नामांकन:  AAP ने घोषित किया उम्मीदवार; हाईकोर्ट ने 30 तक बढ़ाई थी चुनाव की डेट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आज मेयर चुनाव के नामांकन: AAP ने घोषित किया उम्मीदवार; हाईकोर्ट ने 30 तक बढ़ाई थी चुनाव की डेट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

U.S.’ China policy to put America first: Rubio tells Wang Yi Today World News

U.S.’ China policy to put America first: Rubio tells Wang Yi Today World News