in

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI/PTI
रणवीर अल्लाहाबादिया विवाद पर बोले सीएम फडणवीस।

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अल्लाहबादिया पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि सीएम फडणवीस ने क्या कहा है।

‘बोलने की आजादी है लेकिन…’- CM फडणवीस

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अब तक इसे देखा नहीं है। चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है।” देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा- “हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

शिवसेना ने दी चेतावनी

दूसरी ओर इस पूरे विवाद पर शिवसेना ने भी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को चेतावनी दी है।  शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा- “शिवसेना इस यूट्यूबर को चेतावनी देना चाहती है कि हमारी मां-बहनों का ऐसा अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें  अभिव्यक्ति की आजादी का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए। अगर वह नहीं मानेंगे तो हम उनका शो बंद करने की कोशिश करेंगे और कानूनी तौर पर उन्हें दोबारा ऐसे बयान देने से रोकने की भी कोशिश करेंगे।”

पुलिस स्टेशन में शिकायत 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नीलोत्पल मृणाल ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ ख़ार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। इसके साथ ही NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की  सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर “संबंधित प्रकरण/वीडियो को यूट्यूब से हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।”

ये भी पढ़ें- ‘मुझे माफ कर दें’, भद्दे मजाक के बाद शर्मिंदा हुआ मशहूर यूट्यूबर, वीडियो बनाकर मांगी माफी

समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज, इस सवाल की वजह से हुआ विवाद

Latest India News



[ad_2]
यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी – India TV Hindi

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका गोल्डन टेंपल पहुंचे:  व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद खाए पराठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म – Amritsar News Latest Entertainment News

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका गोल्डन टेंपल पहुंचे: व्हीलचेयर पर दिखीं अभिनेत्री, अरदास के बाद खाए पराठे; 4 दिन बाद रिलीज होगी फिल्म – Amritsar News Latest Entertainment News

सिर्फ इन फलों का जूस पीकर भी घटा सकते हैं वजन, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा Health Updates

सिर्फ इन फलों का जूस पीकर भी घटा सकते हैं वजन, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा Health Updates