in

यूट्यूबर अरमान मलिक को छोड़कर जा रही है पायल मलिक? सौतन कृतिका ने कही ये बात Latest Entertainment News

यूट्यूबर अरमान मलिक को छोड़कर जा रही है पायल मलिक? सौतन कृतिका ने कही ये बात Latest Entertainment News

[ad_1]

Armaan Malik On Payal Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.  दो शादियों की वजह से अरमान को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. अरमान पर अब ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है और वो अपने व्लॉग शेयर करते रहते हैं. पायल और कृतिका अपने व्लॉग में घर की सारी जानकारी देते रहते हैं. अब लग रहा है कि पायल और कृतिका की ठीक से बन नहीं रही है. पायल ने लगता है अरमान मलिक को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया है.

अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका घर के बारे में बताती नजर आ रही हैं. वो पॉडकास्ट से लेकर पायल के जाने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. शादी के लिए पायल और कृतिका पैकिंग करते हुए भी नजर आए.

घर छोड़कर जा रही है पायल?

अरमान मलिक के घर में शादी है. जिसके लिए तैयारी चल रही है. पायल से सारी पैकिंग कर ली है और वो बस जाने के लिए रवाना हो रही हैं. पायल ने 6-7 बैग पैक कर लिए हैं.  पायल के बैग देखने के बाद कृतिका अरमान से कहती हैं- ‘आपने इसकी पैकिंग देखी है. एक बार घर के बाहर चलकर देखो.’ इसके बाद अरमान कहते हैं- ‘मुझे ऐसा लगता है ये घर छोड़कर जा रही है.’ फिर कृतिका कहती हैं कि ‘मुझे लगता है ये वापस लौटकर नहीं आएंगी.’ अरमान कहती हैं- ‘ये कुछ भी कर सकती है. इसका कुछ पता नहीं है.’

घर का हुआ बंटवारा

बता दें अरमान मलिक ने दोनों पत्नियों पायल और कृतिका में बंटवारा कर दिया है. अरमान ने डिसाइड किया है कि कृतिका अब क्लिनिक और बिजनेस संभालेंगी. वहीं पायल घर पर बच्चों का ध्यान रखती नजर आएंगी. इतना ही नहीं इन तीनों ने अपना पॉडकास्ट भी शुरू कर दिया है. जिसका वीडियो जल्द ही शेयर करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात

[ad_2]
यूट्यूबर अरमान मलिक को छोड़कर जा रही है पायल मलिक? सौतन कृतिका ने कही ये बात

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹12.75 लाख:  मॉडर्न क्लासिक लुक वाली बाइक में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर Today Tech News

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹12.75 लाख: मॉडर्न क्लासिक लुक वाली बाइक में सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर Today Tech News

Pakistan outlaws disinformation with three-year jail term Today World News

Pakistan outlaws disinformation with three-year jail term Today World News