in

यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिक बनाए गए बंदी – India TV Hindi Today World News

यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिक बनाए गए बंदी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस-यूक्रेन बॉर्डर के इसी क्षेत्र का राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया दौरा।

कीवः रूस-यूक्रेन युद्ध में इस महीने यूक्रेन रूस पर लगातार भारी पड़ता जा रहा है। यूक्रेन की सेना ने रूस के के कुर्स्क क्षेत्र में एक अन्य इलाके पर कब्जे का दावा करके क्रेमलिने के खेमे में खलबली मचा दी है। अगर यूक्रेन का यह दावा सच है तो यह रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए लगातार दूसरा बड़ा झटका है। इससे रूसी सेना का मनोबल और टूटेगा। दो हफ्ते में लगातार हुए इस दूसरे बड़े उलटफेर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। कुछ महीने पहले तक हथियारों की कमी से रूस के आगे लगभग घुटने टेक चुका यूक्रेन इस तरह से जबरदस्त वापसी करेगा, यह बात शायद पुतिन ने भी नहीं सोची रही होगी। 

मगर अब यूक्रेनी सेना लगातार रूस पर आक्रामक हो रही है। इस बीच  यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने दो सप्ताह से अधिक समय पहले अपनी सेना के रूसी इलाके में प्रवेश करने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा की है। इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर यूक्रेनी क्षेत्र सुमी का दौरा किया। यूक्रेन के सैन्य कमांडर के साथ एक बैठक के दौरान ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने रूसी क्षेत्र कुर्स्क में एक और बस्ती पर नियंत्रण का दावा किया है तथा रूस के और अधिक सैनिकों को बंदी बना लिया है।

जेलेंस्की ने किया रूसी सैनिकों को बंदी बनाने का दावा

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारी संख्या में रूसी सैनिकों को बंदी बनाए जाने का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि बंदी बनाए गए रूसी सैनिकों को रूस द्वारा पकड़े गए यूक्रेनी सैनिकों की रिहाई के बदले छोड़ा जा सकता है। कुर्स्क में यूक्रेनी सैनिकों को यह बढ़त ऐसे समय मिली है जब यूक्रेन अपने पूर्वी क्षेत्र डोनेट्स्क में रूस से लगातार हार रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसकी सेना ने यूक्रेन के मेझोव गांव पर नियंत्रण का दावा किया है। यूक्रेन ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब पीएम मोदी अगले कुछ घंटों में यूक्रेन के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें

PM Modi ने यूरोप में किया एक और बड़ा कमाल, यूक्रेन युद्ध में भारतीयों का संकटमोचक रहा पोलैंड अब भारत का स्ट्रैटेजिक पार्टनर




सिसिली नौका के मलबे से मिला ब्रिटेन के तकनीकी उद्यमी माइक लिंच का शव, बेटी हन्ना अब भी लापता

 

 

Latest World News



[ad_2]
यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिक बनाए गए बंदी – India TV Hindi

महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज की ये है सबसे बड़ी वजह, ऐसे करें ठीक Health Updates

महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज की ये है सबसे बड़ी वजह, ऐसे करें ठीक Health Updates

बल्लभगढ़ में अभी तक नहीं हटे चुनावी पोस्टर:  आचार संहिता का उल्लंघन; भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगे हैं होर्डिंग्स – Ballabgarh News Latest Haryana News

बल्लभगढ़ में अभी तक नहीं हटे चुनावी पोस्टर: आचार संहिता का उल्लंघन; भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगे हैं होर्डिंग्स – Ballabgarh News Latest Haryana News