in

यूक्रेन को लेकर नरम पड़े पुतिन के तेवर, पहली बार सीधी बातचीत का दिया ऑफर – India TV Hindi Today World News

यूक्रेन को लेकर नरम पड़े पुतिन के तेवर, पहली बार सीधी बातचीत का दिया ऑफर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE-PTI
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

मॉस्को: अमेरिका के दबाव में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तेवर यूक्रेन को लेकर नरम पड़ गए हैं। तीन साल की जंग के दौरान पहली बार पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत का ऑफर दिया है और कहा है कि वह युद्धविराम के लिए तैयार हैं। जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में शांति स्थापित करने की इच्छा दिखाने के लिए अमेरिका के दबाव में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को कीव के साथ द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह एक दिवसीय ईस्टर युद्धविराम के बाद और युद्धविराम आगे और बढ़ाने के लिए राजी हैं। पुतिन ने कहा कि किसी भी शांति पहल के लिए रास्ता खुला है और कीव से भी यही अपेक्षा है।

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जाएगा लंदन 

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की कि कीव बुधवार को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से मिलने के लिए लंदन में एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह पेरिस में बैठक हुई थी जिसमें अमेरिका और यूरोपीय देशों ने तीन साल से अधिक युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की गई थी। 

युद्धविराम उल्लंघन करने का एक-दूसरे पर लगाया आरोप

पुतिन ने रूसी टीवी रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम के बाद लड़ाई फिर से शुरू हो गई है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पुतिन के युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिसे कीव ने शुरू से ही एक स्टंट के रूप में खारिज कर दिया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यूक्रेनी बलों ने रूसी ठिकानों पर 444 बार गोलीबारी की थी और कहा कि उसने 900 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन हमलों की गिनती की है, साथ ही कहा कि नागरिक आबादी में मौतें हुई हैं।

वाशिंगटन ने कहा कि वह युद्धविराम के विस्तार का स्वागत करेगा। लंदन वार्ता के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की घोषणा करने वाले एक्स पर अपनी टिप्पणियों में ज़ेलेंस्की ने द्विपक्षीय वार्ता पर पुतिन की टिप्पणियों का कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले सोमवार को ज़ेलेंस्की ने कहा कि सेनाओं को रूसी सेना की कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है। 

Latest World News



[ad_2]
यूक्रेन को लेकर नरम पड़े पुतिन के तेवर, पहली बार सीधी बातचीत का दिया ऑफर – India TV Hindi

Gurugram News: 15 करोड़ की लागत से बनेगा शहीद तेजपाल सिंह मार्ग  Latest Haryana News

Gurugram News: 15 करोड़ की लागत से बनेगा शहीद तेजपाल सिंह मार्ग Latest Haryana News

U.S. visas issued to Indian students decline by 30% in Trump’s first month of presidency Today World News

U.S. visas issued to Indian students decline by 30% in Trump’s first month of presidency Today World News