in

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है अमेरिका: ये 800KM की स्पीड से मॉस्को हिट कर सकती है; ट्रम्प लेंगे आखिरी फैसला Today World News

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है अमेरिका:  ये 800KM की स्पीड से मॉस्को हिट कर सकती है; ट्रम्प लेंगे आखिरी फैसला Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉमहॉक मिसाइल की रेंज 2500KM है।

ट्रम्प प्रशासन यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को यह जानकारी दी है। टॉमहॉक मिसाइलों की रेंज 2,500 किमी है। अगर यूक्रेन को ये मिसाइलें मिलती हैं, तो वह रूस की राजधानी मॉस्को को भी निशाना बना सकता है।

वेंस ने मीडिया से कहा कि इस सौदे पर आखिरी फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प लेंगे। उन्होंने कहा- हम यूरोपीय देशों की कई मांगों पर विचार कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में UN महासभा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल देने की मांग की। जेलेंस्की का कहना था कि ये मिसाइलें रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर कर सकती हैं।

टॉमहॉक मिसाइलें सबसोनिक यानी 880 किमी/घंटा की स्पीड से टारगेट हिट करती है। ये अपने साथ 1,600 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकती हैं।

टॉमहॉक मिसाइलें सबसोनिक यानी 880 किमी/घंटा की स्पीड से टारगेट हिट करती है। ये अपने साथ 1,600 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकती हैं।

अमेरिका पहले यूरोप को बेचेगा, फिर यूक्रेन को मिलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प पहले यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने के खिलाफ थे, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के शांति वार्ता से इनकार करने से वह नाराज हैं। अमेरिका सीधे यूक्रेन को टॉमहॉक देने की बजाय नाटो देशों को बेच सकता है, जो फिर इन्हें यूक्रेन को दे सकते हैं।

रूस ने वेंस की बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि ये मिसाइलें युद्ध के मैदान में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएंगी, लेकिन यह सवाल उठाया कि क्या इनका निशाना अमेरिका तय करेगा या यूक्रेन।

जेलेंस्की ने UNGA की बैठक में अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलें मांगी थी।

जेलेंस्की ने UNGA की बैठक में अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलें मांगी थी।

रूस बोला- हमारे पास इन्हें रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम है

रूस ने यह भी कहा कि उसके पास टॉमहॉक मिसाइलों को रोकने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम है। रूसी के मिलिट्री एक्सपर्ट यूरी नुतोव ने चेतावनी दी है ट्रम्प के इस फैसले से मॉस्को और वॉशिंगटन के रिश्ते और खराब होंगे।

पुतिन पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने को नाटो की “सीधी भागीदारी” माना जाएगा।

रूस के अंदरूनी इलाके टॉमहॉक मिसाइल की रेंज में

टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन को रूस के अंदरूनी इलाकों में सैन्य ठिकानों, एयर डिफेंस सिस्टम और लॉजिस्टिक हब को निशाना बना सकती है।

ये मिसाइलें यूक्रेन के मौजूदा ATACMS मिसाइलों (300 किमी रेंज) से कहीं ज्यादा दूरी तक मार कर सकती हैं। लेकिन इन्हें चलाने के लिए खास लॉन्चर और ट्रेनिंग चाहिए। अमेरिका के पास कुछ पुराने टॉमहॉक लॉन्चर हैं, जिन्हें यूक्रेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यूक्रेन को 3 साल में अमेरिका से मिले बड़े हथियार…

1. जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल

टाइप- कंधे पर रखकर दागी जाने वाली एंटी-टैंक मिसाइल। खासियत- यह टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को तबाह करने में सक्षम है। रेंज लगभग 2.5 किलोमीटर है और यह "फायर-एंड-फॉरगेट" तकनीक पर काम करती है।

टाइप- कंधे पर रखकर दागी जाने वाली एंटी-टैंक मिसाइल। खासियत- यह टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को तबाह करने में सक्षम है। रेंज लगभग 2.5 किलोमीटर है और यह “फायर-एंड-फॉरगेट” तकनीक पर काम करती है।

2. स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल

टाइप- कंधे से दागी जाने वाली सरफेस टू एयर मिसाइल। खासियत- कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाने के लिए। रेंज 4.8 किलोमीटर।

टाइप- कंधे से दागी जाने वाली सरफेस टू एयर मिसाइल। खासियत- कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाने के लिए। रेंज 4.8 किलोमीटर।

3. हिमार्स

टाइप- मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम। खासियत- इसकी मारक क्षमता 80 किमी। ये सटीक निशाना लगाने में माहिर है।

टाइप- मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम। खासियत- इसकी मारक क्षमता 80 किमी। ये सटीक निशाना लगाने में माहिर है।

4. ATACMS (Army Tactical Missile System)

टाइप- लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल। खासियत- इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक है, और यह हिमार्स लॉन्चर से दागी जा सकती है।

टाइप- लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल। खासियत- इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक है, और यह हिमार्स लॉन्चर से दागी जा सकती है।

5. पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम

टाइप- सतह से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइल। खासियत- रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों, जैसे किंझाल, और अन्य हवाई खतरों को रोकने में सक्षम। इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है।

टाइप- सतह से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइल। खासियत- रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों, जैसे किंझाल, और अन्य हवाई खतरों को रोकने में सक्षम। इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है।

6. NASAMS (National Advanced Surface-to-Air Missile System)

टाइप- मध्यम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल। खासियत- हवाई जहाजों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को रोकने में सक्षम। इसकी रेंज 40 किलोमीटर तक है।

टाइप- मध्यम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल। खासियत- हवाई जहाजों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को रोकने में सक्षम। इसकी रेंज 40 किलोमीटर तक है।

7. हॉक मिसाइल सिस्टम

टाइप- मिडिल रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल। खासियत- इसकी रेंज 50 किलोमीटर तक है, और यह ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और अन्य हवाई खतरों को नष्ट कर सकती है।

टाइप- मिडिल रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल। खासियत- इसकी रेंज 50 किलोमीटर तक है, और यह ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और अन्य हवाई खतरों को नष्ट कर सकती है।

8. एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम

टाइप- शॉर्ट रेंज का एयर डिफेंस सिस्टम। खासियत- स्टिंगर मिसाइलों से लैस, यह ड्रोन और कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम है।

टाइप- शॉर्ट रेंज का एयर डिफेंस सिस्टम। खासियत- स्टिंगर मिसाइलों से लैस, यह ड्रोन और कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम है।

————————————–

ये खबर भी पढ़ें…

जेलेंस्की बोले- पुतिन को अभी रोकना जरूरी:UN में कहा- ये बाद की तबाही से सस्ता रास्ता, दुनिया रूसी हमले का विरोध करे

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को UN महासभा (UNGA) को संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से कहा कि पुतिन को अभी रोकना बाद में बंदरगाहों और जहाजों को समुद्री ड्रोन हमलों से बचाने के मुकाबले सस्ता रास्ता है। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन को अंडरग्राउंड स्कूल और अस्पताल बनाने पड़े हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है अमेरिका: ये 800KM की स्पीड से मॉस्को हिट कर सकती है; ट्रम्प लेंगे आखिरी फैसला

जीएसटी कटौती का लोगों को नहीं मिल रहा फायदा? सरकार को मिली ढेरों शिकायतें Business News & Hub

जीएसटी कटौती का लोगों को नहीं मिल रहा फायदा? सरकार को मिली ढेरों शिकायतें Business News & Hub

अरबाज-शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचा खान परिवार:  यलो आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा कपल, भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान Latest Entertainment News

अरबाज-शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचा खान परिवार: यलो आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा कपल, भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान Latest Entertainment News