[ad_1]
यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस का हमला।
कीव: रूसी सेना ने यूक्रेनी शहर जापोरीज्जिया पर बड़ा हमला किया है। बतायाजा रहा है कि रूस द्वारा किये गये इस ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी है। यूक्रेनी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने जानकारी दी कि इस हमले में आवासीय इमारतों, निजी कारों और सामाजिक अवसंरचना में आग लग गई। फेडोरोव ने हमले के बाद की तस्वीरों को साझा किया, जिनमें आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी क्षतिग्रस्त आवासीय इमारतों के मलबे में फंसे लोगों की तलाश करते दिखाई दे रही हैं।
150 से ज्यादा ड्रोन से हमला
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच 179 ड्रोन भेजे थे, जिनमें से 100 ड्रोन को यूक्रेन की सेना ने हवा में ही गिरा दिया, जबकि 63 ‘ड्रोन खो’ गए, यानी उन्हें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रोक दिया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने कीव और द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्रों के भी रोके गए ड्रोनों से गिरे मलबे के कारण आग लगने की सूचना दी है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 47 ड्रोन को नष्ट कर दिया। (एपी)

[ad_2]
यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस ने किया घातक ड्रोन हमला, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi