in

यूक्रेन का रूस पर 144 ड्रोन से हमला: रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया, हमले में एक महिला की मौत; 50 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित Today World News

यूक्रेन का रूस पर 144 ड्रोन से हमला:  रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया, हमले में एक महिला की मौत; 50 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित Today World News

[ad_1]

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ड्रोन हमले के बाद रूस में इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेन ने मंगलवार को रूस पर 144 ड्रोन से हमला किया है। हमले में कई रिहायशी इमारतों को भी निशाना बनाया गया है। रूस की राजधानी मॉस्को के आस-पास करीब 20 ड्रोन मार गिराए गए। इस हमले में एक महिला की मौत भी हो गई है।

हमले में दर्जनों घर नष्ट हो गए हैं। इस हमले के चलते मॉस्को और उसके आसपास के एयरपोर्ट्स से 50 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। रूसी अधिकारियों के मुताबिक मॉस्को के 4 में से 3 एयरपोर्ट्स को 6 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहना पड़ा।

रूस ने अन्य 8 प्रांतों में 124 ड्रोन भी मार गिराए हैं। वहीं इस हमले का पलटवार करते हुए रूस ने भी यूक्रेन पर 46 ड्रोन से हमला किया है। हालांकि यूक्रेन के मुताबिक उसने इनमें से 38 ड्रोन मार गिराया।

10 दिन पहले 150 से ज्यादा ड्रोन दागे थे इससे पहले यूक्रेन ने 31 अगस्त को रूस पर 150 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया था। ढाई साल से जारी रूस-यूक्रेन जंग में पहली बार यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इतनी ज्यादा संख्या में ड्रोन से हमला किया था । यूक्रेन ने तब भी राजधानी मॉस्को को निशाना बनया था।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के मुताबिक शहर पर 11 ड्रोन से हमला किया गया था। इन हमलों में एक ऑयल रिफाइनरी और एक टेक्निकल रूम को निशाना बनाया गया। ऑयल रिफाइनरी पर हुए हमले के बाद उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद गहरा धुआं उठता नजर आया।

रूसी अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन ने 15 प्रांतों में 158 ड्रोन से हमला किया था। उन्होंने कहा कि रूसी एयर डिफेंस ने लगभग सभी ड्रोन को इंटरसेप्ट कर मार गिराया था।

यूक्रेनी हमले के बाद मॉस्को की ऑयल रिफाइनरी में विस्फोट हो गया।

यूक्रेनी हमले के बाद मॉस्को की ऑयल रिफाइनरी में विस्फोट हो गया।

रूस में और अंदर घुसकर हमले करना चाहता है यूक्रेन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अब रूस में और अंदर घुसकर हमले करना चाहते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इसमें मदद के लिए वे अमेरिका पर दबाव भी बना रहे हैं। जेलेंस्की ने 31 अगस्त को एक वीडियो जारी कर बताया कि 30 अगस्त को रूस ने खारकीव पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 6 यूक्रेनियों की मौत हो गई। वहीं 97 लोग घायल हुए।

जेलेंस्की ने कहा कि इन हमलों को तभी रोका जा सकता है, जब यूक्रेन रूस की एयरफील्ड्स और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा। हम हर रोज अपने सहयोगी देशों से इस पर चर्चा कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘यूक्रेन की रक्षा के लिए लंबी दूरी तक हमला करने वाली मिसाइलों की जरूरत’ जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन के आसमान से रूस के बमों को तभी हटाया जा सकता है, जब हम उन पर हमले तेज कर देंगे। इसके बाद ही रूस जंग खत्म करने और शांति की तरफ कदम बढ़ाएगा। यूक्रेन की रक्षा करने के लिए हमें लंबी दूरी तक हमले में सक्षम मिसाइलों और रूस के खिलाफ इनके इस्तेमाल की इजाजत की जरूरत है।”

जेलेंस्की ने बताया कि उनके प्रतिनिधि इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां यूक्रेन के सहयोगियों के साथ साझा कर चुके हैं। इससे पहले 30-31 अगस्त को यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तेम उमरोव ने वॉशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से मुलाकात की थी।

ये खबर भी पढ़ें…

रूस पर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला:38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, पलटवार में रूस ने 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे

रूस के सारातोव में सोमवार (26 अगस्त) को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा हमला हुआ है। एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत ‘वोल्गा स्काई’ से टकराया। इसमें 4 लोग घायल हुए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया।

इसके पलटवार में रूस ने यूक्रेन पर पिछले ढाई साल में सबसे बड़ा हमला किया। रूस ने यूक्रेन के 35 शहरों पर एक साथ ताबड़तोड़ हमले किए। पहली बार रूसी बमवर्षक टुपोलेव ने यूक्रेनी एयरस्पेस में घुसपैठ कर भारी बमबारी की। अब तक रूस, यूक्रेन के पूर्वी इलाके में हमले करता था, लेकिन इस बार पश्चिमी इलाके को भी निशाना बनाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
यूक्रेन का रूस पर 144 ड्रोन से हमला: रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया, हमले में एक महिला की मौत; 50 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित

‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में नहीं जाएंगे, मांगी माफी – India TV Hindi Politics & News

‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में नहीं जाएंगे, मांगी माफी – India TV Hindi Politics & News

Ukraine identifies Russian suspect in July attack on children’s hospital Today World News

Ukraine identifies Russian suspect in July attack on children’s hospital Today World News