in

यूके में सिख युवती से गैंगरेप: आरोपी बोले-अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा यहां कोई हक नहीं; रैसियल अटैक को लेकर जांच जारी – Jalandhar News Today World News

यूके में सिख युवती से गैंगरेप:  आरोपी बोले-अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा यहां कोई हक नहीं; रैसियल अटैक को लेकर जांच जारी – Jalandhar News Today World News

[ad_1]

यूके में सिख युवती से हुए रेप का क्राइम सीन का व्यू।

ब्रिटेन के ओल्डबरी पार्क में भारतीय मूल की युवती पर नस्लीय हमले और गैंगरेप किए जाने की वारदात सामने आई है। एक 20 वर्षीय सिख युवती के साथ मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दिनदहाड़े रेप किया गया। यह हमला न केवल यौन अपराध था, बल्कि इसमें नस्लीय टिप्पणियां भी

.

युवती ने पुलिस से बताया कि घटना के दौरान हमलावरों ने उसे कहा- अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा इस देश पर कोई हक नहीं है। पीड़िता का बयान सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और चिंता का माहौल है।

2 आरोपियों ने की वारदात, तलाश जारी

जानकारी के अनुसार अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात में 2 लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक वारदात करने वाले दोनों आरोपी गौरे (अंग्रेज) ही थे। एक संदिग्ध थोड़ा भारी शरीर और सिर मुंडा हुआ था। उसने काले रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहन रखे थे। वहीं, दूसरा संदिग्ध ग्रे रंग की चोटी वाला टॉप पहने था, जिस पर सिल्वर जिप लगी हुई थी। ये हुलिया पुलिस ने एक सीसीटीवी के आधार पर पहचाना है।

यूके में हुए क्राइम के बाद वहां की पुलिस द्वारा एरिया सील कर दिया गया था।

यूके सिख फेडरेशन की कड़ी निंदा

इस मामले में पुलिस ने वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का दायरा तेज कर दिया है। मामले की फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें पता है इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गुस्सा और भय पैदा कर दिया है। हम पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।

इस सारे घटनाक्रम को लेकर यूके सिख फेडरेशन ने इसे कड़ी निंदा की है और मामले में सरकार से तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के मांग की है। फेडरेशन के लीड एग्जीक्यूटिव दविंदरजीत सिंह ने कहा- सभी राजनीतिक दलों से इस बर्बर हमले की सार्वजनिक निंदा करने की मांग करते हैं। साथ ही यूके में रह रहे सिखों को आगे से सतर्क रहने की मांग की है।

फेडरेशन के लीड एग्जीक्यूटिव दविंदरजीत सिंह ने कहा- हमला दिनदहाड़े व्यस्त सड़क पर हुआ और अब तक किसी भी राजनेता ने इस बर्बर नस्लीय और यौन हमले की सार्वजनिक निंदा नहीं की है। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक माहौल को पॉपुलिज़्म और एंटी-इमिग्रेशन राजनीति का नतीजा बताया।

यूके के सिख सांसद द्वारा जारी किया गया निंदा पत्र।

यूके के सिख सांसद द्वारा जारी किया गया निंदा पत्र।

यूके के सिख सांसद गुरविंदर सिंह ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

लेबर पार्टी के सांसद गुरिंदर सिंह जोसान ने सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद भयावह हमला बताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़िता के साथ हैं। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस इस मामले को हेट क्राइम मानकर संवेदनशीलता से जांच कर रही है। सांसद जोसान ने यह भी कहा कि पीड़िता गंभीर रूप से आहत और सदमे में है, इसलिए पुलिस उसकी इच्छा और गति के अनुसार कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]
यूके में सिख युवती से गैंगरेप: आरोपी बोले-अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा यहां कोई हक नहीं; रैसियल अटैक को लेकर जांच जारी – Jalandhar News

हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार: 74 वर्षीय पूर्व सैनिक को नहीं दी विकलांगता पेंशन, देना होगा एक लाख जुर्माना Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार: 74 वर्षीय पूर्व सैनिक को नहीं दी विकलांगता पेंशन, देना होगा एक लाख जुर्माना Chandigarh News Updates