in

यूएस के स्कूल में गोलीबारी से 5 की मौत, फायरिंग करने वाला नाबालिग छात्र भी मारा गया – India TV Hindi Today World News

यूएस के स्कूल में गोलीबारी से 5 की मौत, फायरिंग करने वाला नाबालिग छात्र भी मारा गया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के स्कूल में फायरिंग

अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। फायरिंग की ये घटना विस्कॉन्सिन के मैडिसन के एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई। पुलिस के मुताबिक, शूटर नाबालिग था और उसकी भी मौत हो गई है। विस्कॉन्सिन पुलिस के मुताबिक, मारा गया शूटर भी तीन लोगों में शामिल है, जबकि कई लोग घायल है।

स्कूल में पढ़ते हैं 390 स्टूडेंट

पुलिस ने कहा कि एक छात्र ने ही शूटिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जिस क्रिश्चियन स्कूल में ये वारदात हुई है, उसमें 390 स्टूटेंड पढ़ते हैं, जो किंडरगार्डन से लेकर हाईस्कूल तक हैं। अभी तक की जांच में पता लगा है कि फायरिंग करने वाला छात्र अपने साथ 9 मिलिमीटर की पिस्टल लेकर आया था। उसने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। 

घायलों को भेजा गया अस्पताल

मैडिसन पुलिस चीफ शॉन बर्नीस ने कहा कि सुबह 10.57 बजे हमारे अफसर मैडिसन में एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में एक हमलावर की सूचना का जवाब दे रहे थे। जब अफसर पहुंचे तो उन्होंने कई घायलों को देखा जिन्हें गोली लगी थी। अफसरों ने एक मृत नाबालिग को देखा, जो इस फायरिंग के लिए जिम्मेदार लगा। हमने लोगों की जान बचाने के लिए घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया। 

गोलीबारी करने वाला भी इसी स्कूल का छात्र 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ईमानदारी से बात करूं तो मैं इस वक्त थोड़ा निराश हूं। क्रिसमस के इतने करीब हर बच्चा, हर शख्स जो इस बिल्डिंग में था वो हमेशा इसे याद करेगा। इस तरह के सदमे आसानी से नहीं जाते। हमें ये जानना होगा कि असल में हुआ क्या था? इस समय मैं अपने लोगों के लिए चिंतित हूं। हम पूरे स्कूल को सर्च कर रहे हैं, हर गाड़ी को चैक कर रहे हैं ताकि और कोई खतरा ना रहे। मुझे नहीं पता वो लड़का है या लड़की लेकिन पुलिस ने अपने हथियारों से कोई गोली नहीं चलाई। हमारा विश्वास है कि गोलीबारी करने वाला इसी स्कूल का छात्र था।’ 

Latest World News



[ad_2]
यूएस के स्कूल में गोलीबारी से 5 की मौत, फायरिंग करने वाला नाबालिग छात्र भी मारा गया – India TV Hindi

India’s growing public charging infra needs ₹16,000 crore capex by 2030 says FICCI report  Business News & Hub

India’s growing public charging infra needs ₹16,000 crore capex by 2030 says FICCI report  Business News & Hub

जिला स्तरीय मेले के लिए तैयार करें योजना : मुख्य सचिव Chandigarh News Updates

जिला स्तरीय मेले के लिए तैयार करें योजना : मुख्य सचिव Chandigarh News Updates