युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास, युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी


हाइलाइट्स

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास
युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनीं
कल्याण साइप्रस की मेरिलेना जार्जियू की जगह मैदान में उतरी

नई दिल्ली. युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया. कल्याण साइप्रस की मेरिलेना जार्जियू की जगह 60 मिनट में मैदान में उतरी. अपोलो लेडीज एफसी ने लाटविया के शीर्ष क्लब एसएफके रीगा को 3-0 से हराया.

बीस वर्ष की कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिये और भारतीय महिला लीग में गोकुलम केरल के लिये अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 2021 . 22 में एआईएफएफ सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राहुल द्रविड़ के तमतमाते चेहरे को देख जब शोएब अख्तर हुए हैरान, मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है?

कल्याण ने ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में ही एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल करके सुर्खियां बंटोरी थी. अब अपोलो टीम का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा.

Tags: Football, Indian Footballer

.


What do you think?

गुजरात में गहलोत का दर्द बढ़ाएंगे बेरोजगार युवक, उपेन यादव बोले- 21 अगस्त को गुजरात कूच; जानें मामला

Asia Cup 2022: ‘भारत ने यहां IPL खेला है, लेकिन पाकिस्तान का पलड़ा भारी’