{“_id”:”67b8da245018de64b70477d3″,”slug”:”everyone-should-make-collective-efforts-to-keep-the-youth-away-from-drugs-deputy-commissioner-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-130309-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास : उपायुक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीसी महावीर कौशिक।
भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से गुप्त कार्रवाई करें।
Trending Videos
उपायुक्त महावीर कौशिक व पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कानून और व्यवस्था को मजबूत करने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नजर रखने और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों पर गंभीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में जागरूकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने में शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर पूरी मुस्तैदी, जिम्मेदारी एवं दायित्व के साथ अपने कर्तव्य को निभाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए। समय-समय पर छात्र-छात्राओं के सरप्राइज बैग और स्कूटी चेक करें। किसी छात्र के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो उसकी और उसके पेरेंट्स की काउंसलिंग करें। शिक्षण संस्थानों में स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग, मेडिटेशन और योग कक्षाओं का आयोजन करें।
इस दौरान जेल अधीक्षक, तोशाम, सिवानी, लोहारू के एसडीएम, तोशाम, सिवानी, लोहारू, भिवानी के पुलिस उप अधीक्षक, ड्रग्स इंस्पेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।
[ad_2]
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास : उपायुक्त