जींद। हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में जिला संगठन आयुक्त गाइड उषा गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां की गाइड लड़कियों ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ रैली का आयोजन किया। इस दौरान गाइड ने हाथों में पट्टियां लेकर शांति का संदेश दिया।
उषा गुप्ता ने बताया की आज घर-परिवार व समाज में हिंसा की घटनाएं देखने के लिए मिल रही हैं। युवा वर्ग को गलत संगत से बचाना जरूरी है, क्योंकि वह गलत संगत में पड़ रहे हैं। यह घर-परिवार व समाज के लिए घातक है। हम सभी इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर यह शपथ लें की समाज में शांति, अहिंसा और अच्छे गुणों को बढ़ावा देने में अपना कदम आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर सीमा, मुकेश, पिंकी, कविता, भावना, नैंसी, सोनम, प्रतिज्ञा, वर्षा मौजूद रहीं।