[ad_1]
रेवाड़ी। सोमवार को यंगमैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार युवाओं का रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान होता है। वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर के युवाओं का समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाना शुरू किया गया। अमित स्वामी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान के लिए युवाओं की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा खेलों में उनकी भागीदारी तय करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, मोनू यादव, रविन्द्र कुमार, मनीष गुप्ता, ललित गुप्ता, गौरव हरित, पारस चौधरी, सोनू यादव, मनोज, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, मोहन लाल गुप्ता, रमेश कुमार, खुशी राम, महेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार, बिजेन्द्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
[ad_2]
युवाओं का सकारात्मक योगदान किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार : स्वामी