[ad_1]
Yograj Singh On Taare Zameen Par: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसके बाद से वो कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं. योगराज सिंह ने आमिर खान की तारे जमीन पर भी कमेंट किया है. जिसकी वजह से लोग उनके बारे में कई तरह की बातें कर रहे हैं. योगराज सिंह का ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है.
योगराज सिंह ने हाल ही में यूट्यूबर समधीश भाटिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने तारे जमीन पर को वाहियात बताया और बच्चों को बड़ा करने के अपने तरीके के बारे में बताया.
बड़ी वाहियात फिल्म है
योगराज सिंह का मानना है कि एक बच्चा अपने पिता की इंफ्लुएंस में शेप्ड होता है. उन्होंने कहा- ‘बच्चा वो ही बनेगा जो बाप कहेगा.’ जब उनसे आमिर खान की तारे जमीन पर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘बड़ी ही वाहियात फिल्म है और मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता.’
बता दें आमिर खान के डायरेक्शन में बनीं तारे जमीन पर साल 2007 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक 8 साल के बच्चे ईशान अवस्थी की कहानी दिखाई गई थी जो डायलेक्सिया की वजह से कई परेशानियां फेस करता है. फिल्म में आमिर ने ईशान ने आर्ट टीचर का रोल निभाया था. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी.
बता दें अब आमिर तारे जमीन पर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म सितारे जमीन पर है. एक्टर इसकी अनाउंसमेंट भी कर चुके हैं. फैंस को अब सितारे जमीन पर रिलीज होने का इंतजार है. पहले ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी मगर ऐसा हुआ नहीं है. ये फिल्म अब इस साल रिलीज होगी. अभी तक इसकी रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: Lohri Celebration: हरभजन सिंह के बिना इस साल गीता बसरा ने मनाई लोहड़ी, सेलिब्रेशन की वीडियो हुए वायरल
[ad_2]
युवराज सिंह के पिता से आमिर खान की तारे जमीन पर को बताया ‘वाहियात’