in

युवराज के पिता बोले-गिल की कप्तानी में मैच्योरिटी का क्लास: ओवल टेस्ट को कहा जंग जैसी जीत, सिराज की गेंदबाजी में कपिल देव की झलक दिखी – Chandigarh News Today Sports News

युवराज के पिता बोले-गिल की कप्तानी में मैच्योरिटी का क्लास:  ओवल टेस्ट को कहा जंग जैसी जीत, सिराज की गेंदबाजी में कपिल देव की झलक दिखी – Chandigarh News Today Sports News

[ad_1]

योगराज सिंह पूर्व क्रिकेटर हैं। वह पूर्व किक्रेटर युवराज संह के पिता है। (फाइल फोटो)

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गिल इतने मेच्योर कप्तान लगे कि ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। योगराज सिंह ने इसका श्रेय शुभमन के पिता और युवरा

.

यह बयान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद दिया। उन्होंने कहा कि टीम का हर खिलाड़ी घायल होने के बावजूद डटा रहा। पंत भी चोट के बावजूद खेलने उतरे। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि जंग की जीत है।

योगराज सिंह ने कहा कि पहले भी मैंने कहा था कि टीम चयन के समय “अगर मगर” नहीं होना चाहिए। अब ऐसे सिलेक्टर्स, एडमिनिस्ट्रेटर्स और कोच (गौतम गंभीर) हैं, जिनकी सोच बिल्कुल साफ और देशहित में है।

टीम मैनेजमेंट का पूरा नजरिया सकारात्मक है और वे देश और टीम के लिए सोचते हैं। उन्होंने मीडिया की भूमिका की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस बार सभी ने बेहतरीन काम किया। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

मां के पेट से सीखकर कोई नहीं आता

उन्होंने कहा कि पहले शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल जरूर उठे। यह सिलेक्ट नहीं हुआ व सेलेक्ट नहीं हुआ। मीडिया क्रिटिसिज्म बंद होने पर टीम को शाबाशी मिली है। हालांकि एक आदमी ने कहा कि यह नया आया है, इसे बहुत कुछ सीखना है।

क्या तू मां के पेट से सीख कर आया था। ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। यह हमारा कप्तान है। बहुत गर्व है। हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने सवाल नहीं उठाए । हारे तो भी सवाल नहीं उठाए, मैच ड्रॉ किया तो भी नहीं बोले।

सिराज ने कपिल देव की यादें ताजा की

मैं समझता हूं कि भारत ने सीरीज जीती है। हमारे देश और खिलाड़ियों की जीत है। जिस तरह लड़े हैं। मजा आ गया। मोहम्मद सिराज की बॉलिंग देखकर कपिल देव याद आ गया। आस्ट्रेलिया में पांच विकेट निकाले थे। सिराज ने दिखाया है कि हम भी तेज गेंद कर सकते है।

146 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यॉर्कर और बाउंसर । टांगे चकवा दी। फिल्डिंग भी कमाल थी, शुभमन गिल की कप्तानी बहुत शानदार थी। मैं हर खिलाड़ी का माथा चूमकर कहना चाहता कि हर बच्चा भारत माता की कोख से पैदा हुआ।

[ad_2]
युवराज के पिता बोले-गिल की कप्तानी में मैच्योरिटी का क्लास: ओवल टेस्ट को कहा जंग जैसी जीत, सिराज की गेंदबाजी में कपिल देव की झलक दिखी – Chandigarh News

Gurugram News: बारिश के पानी को आगे निकालने का नहीं पता रास्ता  Latest Haryana News

Gurugram News: बारिश के पानी को आगे निकालने का नहीं पता रास्ता Latest Haryana News

Baba Ram Rahim: 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया बाबा राम रहीम, सिरसा के लिए रवाना; 15 अगस्त को है जन्मदिन  Latest Haryana News

Baba Ram Rahim: 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया बाबा राम रहीम, सिरसा के लिए रवाना; 15 अगस्त को है जन्मदिन Latest Haryana News