in

युवक बोला-हम भगवान के भक्त हैं…पेड़ों के पत्ते तोड़ लाओ! महिला भी हंसते-खेलते चली गई…फिर लौटते ही सीधा पुलिस स्टेशन भागी Haryana News & Updates

युवक बोला-हम भगवान के भक्त हैं…पेड़ों के पत्ते तोड़ लाओ! महिला भी हंसते-खेलते चली गई…फिर लौटते ही सीधा पुलिस स्टेशन भागी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

गुरुग्राम में महिला को सम्मोहित कर ठगने के मामले में पुलिस ने सैफुद्दीन, शहजाद और खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी खुद को भगवान का भक्त बताकर लोगों से लूटपाट करते थे.

अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को 15 अप्रैल को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से काबू किया.

हाइलाइट्स

  • गुरुग्राम में महिला को सम्मोहित कर ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.
  • आरोपी खुद को भगवान का भक्त बताकर लोगों से लूटपाट करते थे.
  • पुलिस ने आरोपियों से 2 बाइक, 48 नग और 12,500 रुपए बरामद किए.

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्रा में महिला को सम्मोहित कर ठगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  आरोपी खुद को भगवान का भक्त बताकर लोगों से लूटपाट करते थे. इनकी पहचान सैफुद्दीन, शहजाद, और खुर्शीद के रूप में पहचान हुई है, जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं और इससे पहले भी वह इस तरह से हिप्नोटाइज कर लोगों के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

दरअसल, एक महिला ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 7 अप्रैल को यह सुबह घूमने के लिए बालुदा रोड़ पर गई थी, वहां पर इसको एक व्यक्ति मिला, जिसने खुद भगवान का भक्त बताया और इसके दूख दूर करने के बात कही. इसी दौरान वहां पर एक अन्य व्यक्ति भी आ गया. इसने अपने पहने हुए आभूषण उन व्यक्तियों को दे दिए. इसके बाद उन व्यक्तियों के कहे अनुसार यह पेड़ों के पत्ते तोड़ते हुए चली गई. हालांकि, जब यह वापिस आई तो वे व्यक्ति वहां नहीं मिले और इसके बाद महिला ने शिकायत देकर इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

अपराध शाखा सेक्टर-43  की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को 15 अप्रैल को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से काबू किया. आरोपी की पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई. आरोपी को न्यायालय में पेश कर 06 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया. अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए  2  अन्य आरोपियों को  20 अप्रैल को उद्यम सिंह नगर, उत्तराखंड से काबू किया. आरोपियों की पहचान  सैफुद्दीन व शहजाद दोनों निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)के रूप में हुई.

कई जगह चोरी के केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि  पुलिस पूछताछ में आरोपी सैफुद्दीन ने राजस्थान से चोरी करने की 01 वारदात तथा जिला रेवाड़ी से धोखाधड़ी से चोरी करने की 01 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है. उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपी सैफुद्दीन पर 05-05 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है.पुलिस पूछताछ में यह भी गया हुआ कि उपरोक्त आरोपी खुद को भगवान का भक्त बताकर हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते है.

रिकार्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सैफुद्दीन पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 03 अभियोग उत्तराखंड में, आरोपी शहजाद पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत 01 अभियोग उत्तराखंड में अंकित है. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से से 02 बाइक, 48 नग और 12 हजार 500 रुपए बरामद किए गए है.

homeharyana

युवक बोला-हम भगवान के भक्त हैं…पेड़ों के पत्ते तोड़ लाओ! महिला भी हंसते…

[ad_2]

शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, ज Today Tech News

शाओमी ने लॉन्च की मेड इन इंडिया Redmi Watch Move, एक बार चार्ज पर मिलता है 14 दिनों का बैकअप, ज Today Tech News

1 साल में ATM का चार्ज कितना लगता है? – India TV Hindi Business News & Hub

1 साल में ATM का चार्ज कितना लगता है? – India TV Hindi Business News & Hub