in

युवक बोला- पिता-सौतेली मां ने धर्मांतरण करवाया: पढ़ाई के बहाने अमृतसर से बेंगलुरु भेजा, पापा ने मुस्लिम परिवार से पैसे ऐंठे – Amritsar News Chandigarh News Updates

युवक बोला- पिता-सौतेली मां ने धर्मांतरण करवाया:  पढ़ाई के बहाने अमृतसर से बेंगलुरु भेजा, पापा ने मुस्लिम परिवार से पैसे ऐंठे – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के अमृतसर में युवक ने अपने पिता और सौतेली मां पर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसे पढ़ाई और काम के बहाने बेंगलुरु भेजा गया, जहां उसे मुस्लिम परिवार के पास रखा गया। उसका आरोप है के उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित किया गया।

.

युवक ने थाना छेहर्टा और चाइल्ड केयर यूनिट में लिखित शिकायत देकर पिता, सौतेली मां और संबंधित लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

युवक अब अपने दादा के पास रह रहा है। उसका कहना है कि पिता अब उल्टा उस पर और दादा पर झूठे अगवा करने के केस दर्ज करवा रहे हैं।

युवक और उसके दादा-दादी शिकायत दिखाते हुए।

अब पढ़िए बेटे ने क्या आरोप लगाए

  • पीर बाबा की गद्दी पर बैठते हैं पिताः छेहर्टा के अधीन आते घन्नुपुर के मिलाप एवेन्यू के रहने वाले कृष्णा खोंसला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जन्म से हिंदू है। उसके पिता राजीव खोंसला उर्फ साईं रिज्क शाह पिछले कई वर्षों से पीर बाबा की गद्दी पर बैठते हैं और उनके कई मुस्लिम परिवारों से संबंध हैं।
  • सौतेली मां के कहने पर पिता ने भेजाः कृष्णा ने बताया कि पिता ने कुछ समय पहले दूसरी शादी की थी। जनवरी माह में सौतेली मां के कहने पर पिता ने उसे बेंगलुरु के भटकल इलाके में एक मुस्लिम परिवार के पास भेज दिया। वहां उसे प्रताड़ित किया गया और कुछ महीनों बाद जबरन धर्मांतरण किया गया।
  • कृष्णा ने दिखाए मेडिकल सबूतः कृष्णा का कहना है कि उसके पास इसका मेडिकल सबूत भी है। जिसमें उसका नाम बदलकर हैदर अली दर्ज किया गया है। पिता ने मेरी मर्जी के खिलाफ मुसलमानों के पास भेजा और पैसों के लालच में वहीं छोड़ दिया।
  • पिता ने लोगों से पैसे ऐंठे, मुझे अनसुना किया: कृष्णा ने कहा कि पिता ने उसे पढ़ाई के बहाने भेजने के बाद उन लोगों से पैसे ऐंठे। जब उसने कई बार फोन पर मदद मांगी, तो पिता ने अनसुना कर दिया।
  • शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित किया गया: युवक ने बताया कि भटकल में काम करने के दौरान उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। किसी तरह उसने अपने दादा यशपाल खोंसला से संपर्क किया और सारी कहानी बताई। इसके बाद दादा ने इंग्लैंड में रह रही उसकी मां से संपर्क कर उसे छुड़वाने की व्यवस्था की।
ASI बब्बू मसीह मामले की जानकारी देते हुए।

ASI बब्बू मसीह मामले की जानकारी देते हुए।

पुलिस ने शिकायत दर्ज की, जांच जारी इस संबंध में एएसआई बब्बू मसीह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। शिकायत दर्ज कर ली है। मेडिकल रिपोर्ट की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
युवक बोला- पिता-सौतेली मां ने धर्मांतरण करवाया: पढ़ाई के बहाने अमृतसर से बेंगलुरु भेजा, पापा ने मुस्लिम परिवार से पैसे ऐंठे – Amritsar News

क्या डाइट की वजह से भी पड़ जाता है स्ट्रोक? न्यूट्रिशियनिस्ट से समझ लें बचने के तरीके Health Updates

क्या डाइट की वजह से भी पड़ जाता है स्ट्रोक? न्यूट्रिशियनिस्ट से समझ लें बचने के तरीके Health Updates

‘लालू जी कहते थे सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी…’, जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज Politics & News

‘लालू जी कहते थे सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी…’, जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज Politics & News