युवक पर धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करने का आरोप, गिरफ्तार


डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा | Updated: Aug 11, 2022, 8:22 PM

जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी जितेन्द्र बरांडा (30) ने बीती रात पत्नी अनिता (25) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बुधवार रात स्वयं कोतवाली थाने पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने के

 

जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी जितेन्द्र बरांडा (30) ने बीती रात पत्नी अनिता (25) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बुधवार रात स्वयं कोतवाली थाने पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक जितेन्द्र ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। दंपति के दो बेटे हैं।

उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह जाहिर करते हुए 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

.


What do you think?

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिन तेज बारिश की चेतावनी

कोई व्यक्ति किसी को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता : खट्टर