in

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का रिश्ता फिर सुर्खियों में: मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हरियाणा के क्रिकेटर तो पत्नी ने इंस्टाग्राम की फोटो अनआर्काइव कीं – gurugram News Today Sports News

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का रिश्ता फिर सुर्खियों में:  मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हरियाणा के क्रिकेटर तो पत्नी ने इंस्टाग्राम की फोटो अनआर्काइव कीं – gurugram News Today Sports News

[ad_1]

युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए थे। उनकी पत्नी धनश्री के साथ उनका तलाक हो चुका है।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर बात चल रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो वापस अन-आर्क

.

यूजर्स का दावा है कि युजवेंद्र और धनश्री के डायवोर्स की चर्चाओं के बाद धनश्री ने युजवेंद्र के सभी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिए थे। इसके बाद दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे नजर आए। इस पर जब यूजर्स ने धनाश्री का रिएक्शन देखना चाहा तो उन्हें इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र के साथ धनश्री के फोटो मिले।

इसके बाद ही यह चर्चा छिड़ गई कि धनश्री ने जलन की वजह से युजवेंद्र के साथ वाले अपने फोटोज अन-आर्काइव किए हैं।

धनश्री के इन PHOTOS पर लोग कमेंट कर रहे…

धनश्री और युजवेंद्र एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हालांकि, धनश्री की इन पोस्ट को देखकर सच्चाई कुछ और नजर आती है। गहराई से देखने पर पता चलता है कि धनश्री ने कभी युजवेंद्र चहल के साथ वाले अपने फोटो इंस्टाग्राम से हटाए ही नहीं थे। इन दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो जरूर किया था। मौजूदा समय में भी ये दोनों एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं।

जिन फोटोज को अन-आर्काइव करने का दावा किया जा रहा है, इन फोटोज पर ही 2 सप्ताह पहले भी लोग कमेंट कर चुके हैं। इससे पहले भी लगातार लोगों के कमेंट्स इन पोस्ट्स पर आते रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता कि ये फोटोज डिलीट नहीं किए गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने साथ मनाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने साथ मनाया था।

RJ महवश के साथ दिखे युजवेंद्र वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 9 मार्च को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच देखते नजर आए थे। उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई, जो आरजे महवश हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी थीं।

लोग दावा कर रहे थे कि चहल अब महवश के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत करने वाले हैं। इन दोनों के साथ में कुछ और फोटोज भी सामने आए, जिसमें युजवेंद्र और महवश आउटिंग कर रहे हैं।

धनश्री वर्मी की ओर इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट की गई, जिसे यूजर्स ने चहल और महवश के फोटो से जोड़ा।

धनश्री वर्मी की ओर इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट की गई, जिसे यूजर्स ने चहल और महवश के फोटो से जोड़ा।

धनश्री में हाल ही में क्रिप्टिक पोस्ट लिखा हाल ही में धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है।’ धनश्री के इस पोस्ट पर भी यूजर्स ने जमकर कमेंट किए और इसे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश से जोड़ना शुरू कर दिया। चहल और महवश की वायरल तस्वीरों के बाद धनश्री का पोस्ट आने से अटकलों को और हवा मिल गई।

साल 2020 में हुई थी शादी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। दोनों का नाम पॉपुलर कपल की लिस्ट में था, लेकिन अब युजवेंद्र और धनश्री अलग हो चुके हैं। अंतिम बार दोनों एकसाथ मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में देखे गए थे।

इसी दिन दोनों के तलाक पर कोर्ट की आधिकारिक मुहर लगी थी। कोर्ट में उन दोनों से तलाक का कारण पूछा था तो इन्होंने दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू बताए थे।

लॉकडाउन में शुरू हुई थी लव स्टोरी इस कपल की लव स्टोरी कोरोनाकाल के लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। चहल ने धनश्री के वीडियो देख डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था। धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं। जल्द ही दोनों को प्यार हुआ और अगस्त 2020 में दोनों ने सगाई कर ली। फिर दिसंबर में दोनों की शादी हुई। चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटो शेयर करते रहते थे।

[ad_2]
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का रिश्ता फिर सुर्खियों में: मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हरियाणा के क्रिकेटर तो पत्नी ने इंस्टाग्राम की फोटो अनआर्काइव कीं – gurugram News

Apple AI ने फिर की गड़बड़, बुजुर्ग महिला से पूछीं अश्लील बातें, मैसेज में लिख दीं गालियां Today Tech News

Apple AI ने फिर की गड़बड़, बुजुर्ग महिला से पूछीं अश्लील बातें, मैसेज में लिख दीं गालियां Today Tech News

VIDEO : फतेहाबाद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाया गया शिविर  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाया गया शिविर Haryana Circle News