in

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर? Latest Entertainment News

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर? Latest Entertainment News

[ad_1]

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक ले लिया है. धनश्री से तलाक से पहले से ही क्रिकेटर का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ता आ रहा है. जहां चहल की एक्स वाइफ धनश्री कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस हैं तो वहीं महवश भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?

धनश्री वर्मा ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले डेंटिस्ट थीं. हालांकि उन्होंने डेंटिस्ट्री छोड़कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अपना पेशा चुना. वो एक डांस अकादमी की मालिक हैं जिसका नाम धनश्री वर्मा कंपनी है. धनश्री ना सिर्फ बतौर कोरियोग्राफर बल्कि डांस रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. वे झलक दिखला जा में दिखाई दी थीं.

धनश्री वर्मा की नेटवर्थ कितनी है? (Dhanashree Verma Networth)

  • धनश्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां वे ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं.
  • इसके अलावा अब वे फिल्मी गानों में भी नजर आने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री तेलुगु डांस बेस्ड फिल्म ‘आकाशम दाति वास्तव’ से एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रही हैं.
  • अपने शानदार करियर से धनश्री ने ना सिर्फ शोहरत हासिल की है बल्कि खूब दौलत भी कमाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 24 करोड़ रुपए है.

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर?

आरजे महवश का करियर

  • युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के साथ एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी.
  • इसके बाद उन्होंने रेडियो सिटी और रेड एफएम जैसे स्टेशनों के साथ काम किया.
  • वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं जो अपने प्रैंक वीडियोज से काफी पैसा कमाती हैं.
  • वो सिनेमावाला प्रोडक्शंस की ओनर हैं जिसके बैनर तले फिल्म सेक्शन 108 बनी है.
  • हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘प्यार पैसा और प्रॉफिट’ में भी देखा गया था.

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर?

आरजे महवश की नेटवर्थ कितनी है?
आरजे महवश ने भी अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस के दम पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. साथ ही उन्होंने पैसा भी कमाया, लेकिन दौलत के मामले में वो धनश्री से काफी पीछे रह गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक महवश हर महीने 70 से 80 हजार रुपए कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ सिर्फ 35 लाख है. यानी धनश्री के पास महवश से 23 करोड़ 65 लाख ज्यादा रुपए हैं और वो उनसे ज्यादा अमीर हैं.

युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर?

‘बिग बॉस 19’ में दिखेंगे धनश्री और महवश!
ऐसी खबरें हैं कि युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ‘बिग बॉस 19’ में दिखाई देंगी. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दौरान भी युजवेंद्र चहल ने महवश संग अपने रिश्ते को लेकर बड़ा हिंट दिया था. उनके अफेयर रूमर्स पर कीकू शारदा ने मजाकिया सवाल किया था जिसपर चहल ने कहा था- ‘पूरा इंडिया जान चुका है चार महीने पहले.’

[ad_2]
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री या रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, कौन है ज्यादा अमीर?

कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट? किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों में छिपा है जवाब Today Sports News

कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट? किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों में छिपा है जवाब Today Sports News

ENG vs IND Test | Lord’s surface a litmus test for Bazball Today Sports News

ENG vs IND Test | Lord’s surface a litmus test for Bazball Today Sports News