in

याद कर लीजिए हाइट और वजन का ये फॉर्मूला, तुरंत पता लगेगा कितने ओवरवेट हैं आप Health Updates

याद कर लीजिए हाइट और वजन का ये फॉर्मूला, तुरंत पता लगेगा कितने ओवरवेट हैं आप Health Updates

[ad_1]

Normal weight chart by height: एक इंसान का नॉर्मल वजन कितना होना चाहिए? अगर आप ओवरवेट हैं तो ऐसे पता कर सकते हैं. वजन मापने के लिए बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स का सहारा लिया जाता है. इसके लिए एक खास तरह का फॉर्मूला होता है. इसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके शरीर के लिए वजन कितना होना चाहिए. उम्र, लिंग, मांसपेशियों, शरीर में जमा फैट के आधार पर बीएमआई प्रभावित कर सकते हैं. अगर आपको जानना है कि वजन कितना होना चाहिए तो आप चार्ट के हिसाब के अपना वजन मेंटेन में रख सकते हैं. सही वजन निकालने का भी फॉर्मूला होता है. इससे पहले लंबाई या हाईट के हिसाब से सही वजन का चार्ट देखिए.

चाहे आप वजन कम करने, बढ़ाने या बनाए रखने की कोशिश कर रहे हों. अपने आदर्श शरीर के वजन (IBW) को जानने से आपको लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिल सकती है. आपका आदर्श शरीर का वजन आनुवंशिकी, आयु, लिंग और मांसपेशियों के द्रव्यमान से निर्धारित होता है. आपके शरीर में कितनी वसा है, यह आपको मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को समझने में मदद कर सकता है, जो मोटापे से जुड़ी हो सकती हैं.

लंबाई और वजन का अनुपात

1- अगर आपकी लंबाई 4 फीट 10 इंच है तो आपका सामान्य वजन 41 से 52 किलोग्राम होना चाहिए. अगर इससे ज्यादा वजन है तो आपकी सेहत के लिए ये ठीक नहीं है. 

2- अगर आपकी हाइट 5 फीट है तो आपका सामान्य वजन 44 से 55.7 किलोग्राम के बीच होना चाहिए. 

3- अगर आपकी लंबाई 5 फीट 2 इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना चाहिए.

4- आपकी लंबाई 5 फीट 4 इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच होना चाहिए

यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण

5- वहीं 5 फीट 6 इंच लंबे शख्स का वजन 53 से 67 किलोग्राम तक होना चाहिए. 

6- अगर आपकी लंबाई 5 फीट 8 इंच है तो आपका सामान्य वजन 56 से 71 किलोग्राम तक होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

7- जिसकी लंबाई 5 फीट 10 इंच है उसका वजन 59 से 75 किलोग्राम तक होना चाहिए. 

8- अगर आपकी हाइट 6 फीट है तो आपका सामान्य वजन 63 से 80 किलो के बीच होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
याद कर लीजिए हाइट और वजन का ये फॉर्मूला, तुरंत पता लगेगा कितने ओवरवेट हैं आप

PM Modi का दिवाली धमाका, दशहरा से एक दिन पहले लाओस में मेहमानों को बांटे ये खास गिफ्ट – India TV Hindi Today World News

PM Modi का दिवाली धमाका, दशहरा से एक दिन पहले लाओस में मेहमानों को बांटे ये खास गिफ्ट – India TV Hindi Today World News

CJI Chandrachud discusses ways to enhance judicial, legal cooperation during his Bhutan visit  Today World News

CJI Chandrachud discusses ways to enhance judicial, legal cooperation during his Bhutan visit Today World News