[ad_1]
Cyber Crime के बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. जरा-सी लापरवाही हैकर्स के लिए काम आसान कर सकती है और फिर डेटा चोरी से लेकर आर्थिक नुकसान तक का खतरा बढ़ जाता है. आजकल लोग पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए WhatsApp का खूब यूज करते हैं. ऐसे में इसे सेफ रखना जरूरी है. हालांकि, बहुत से लोग इसे सेफ रखने के लिए जरूरी टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जानकारों का कहना है कि अगर इसे यूज न किया जाए तो हैकर्स के लिए WhatsApp को एक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है.
क्यों है टू-स्टेप वेरिफिकेशन की जरूरत?
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन न होने की स्थिति में WhatsApp तक एक्सेस बनाना हैकर्स के लिए आसान हो सकता है. दरअसल, कुछ लोग यह मानकर चलते हैं कि मजबूत पासवर्ड से किसी भी अकाउंट को सेफ रखा जा सकता है. असल में ऐसा नहीं है. पासवर्ड लीक होने पर किसी भी अकाउंट को एक्सेस करना बहुत आसान हो जाता है. इसलिए एक्सपर्ट टू-स्टेप वेरिफिकेशन की सलाह देते हैं. यह पासवर्ड लीक होने की स्थिति में भी आपके अकाउंट को दूसरों के हाथों में पड़ने से बचा सकता है. दरअसल, टू-स्टेप वेरिफिकेशन में पासवर्ड डालने के बाद भी यूजर के मोबाइल नंबर पर OTP या एक कोड आता है. इसे डाले बिना अकाउंट को ओपन नहीं किया जा सकता.
WhatsApp में कैसे इनेबल करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करना बहुत आसान है. इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को ओपन करें. यहां टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें और पिन सेटअप करें. इसके बाद छह अंकों वाला पिन डालकर इसे कन्फर्म कर दें. इसके बाद अपना ईमेल एड्रेस दें. यह टू-स्टेप वेरिफिकेशन को रीसेट करने के काम आएगा. इसी तरीके से इस फीचर को बंद किया जा सकता है. पिन रीसेट करने के लिए भी यह तरीका अपनाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
यह काम नहीं किया तो आसानी से हैक हो सकता है WhatsApp, बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स