in

यह अफसोस की बात, अब समय आ गया, ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक पर जेलेंस्की ने तोड़ी चुप्पी – India TV Hindi Today World News

यह अफसोस की बात, अब समय आ गया, ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक पर जेलेंस्की ने तोड़ी चुप्पी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस’ में हुई नोकझोंक ‘अफसोसजनक’ है। ‘अब चीजों को सही करने का समय आ गया है।’ जेलेंस्की की टिप्पणी ‘व्हाइट हाउस द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता पर रोक लगाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है। 

बैठक उस तरह नहीं हुई, जैसी होनी चाहिए- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी।’ उन्होंने लिखा, ‘ यह अफसोस की बात है कि ऐसा हुआ। अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें। हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संवाद रचनात्मक हो।’

दुर्लभ खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार

 यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन अपने दुर्लभ खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसकी मांग ट्रंप प्रशासन ने की थी। उन्होंने कहा, ‘खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में यूक्रेन किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।’ 

मुझे उम्मीद यह प्रभावी रूप से करेगा काम- जेलेंस्की

इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा।’

अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकी

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी अमेरिकी सैन्य सहायता की आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। ट्रंप का यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक अभूतपूर्व टकराव के बाद सामने आया है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

#

Latest World News



[ad_2]
यह अफसोस की बात, अब समय आ गया, ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक पर जेलेंस्की ने तोड़ी चुप्पी – India TV Hindi

#
Belgium pitches defence cooperation with India amidst Russia-Ukraine turmoil, saying Europe needs “strategic autonomy” Today World News

Belgium pitches defence cooperation with India amidst Russia-Ukraine turmoil, saying Europe needs “strategic autonomy” Today World News

Maharashtra GST authorities conduct searches at three offices of RBL Bank Business News & Hub

Maharashtra GST authorities conduct searches at three offices of RBL Bank Business News & Hub