in

‘यही हमारी गलती रह गई’, जानें बृजभूषण सिंह के किस आरोप पर विनेश फोगाट ने कहा ऐसा Politics & News

‘यही हमारी गलती रह गई’, जानें बृजभूषण सिंह के किस आरोप पर विनेश फोगाट ने कहा ऐसा Politics & News

[ad_1]

Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस का हाथ थामने के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में विनेश फोगाट ने एबीपी न्यूज को अपने राजनीति में आने की वजह बताई साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता बृजभूषण सिंह पर भी बात की. 

विनेश फोगाट ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘राजनीति में आई नहीं, बुलाई गई हूं.’ विनेश फोगाट ने बृजभूषण के हाल में दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. दरअसल, बृजभूषण ने कहा था, ‘विनेश फोगाट पहलवान थी. अगर मैंने छेड़छाड़ की तो उसे मुझे जोरदार थप्पड़ उसी वक्त मारना चाहिए था, लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी.’

‘बहुत सारी बच्चियां बच जातीं’

विनेश फोगाट ने बृजभूषण के वार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘यही हमारी गलती रह गई. परमात्मा ने इतनी हिम्मत पहले नहीं दी, अगर दे देते तो बहुत सारी बच्चियां बच जातीं. अभी थप्पड़ मारने का भी वक्त आएगा.’ वो बोलीं, ‘दुश्मनों से लड़ने के लिए ताकत चाहिए. अगर मैं ताकतवर होती तो बृजभूषण सिंह को जेल भेजती.’

राजनीति में आने की बताई वजह

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीतिक अखाड़े में आने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘राजनीति में आना हमारी मजबूरी है. सड़क पर जाएं तो वहां से फेंक रहे हैं. ओलंपिक में जाएं तो वहां से टांग खींच रहे हैं. करें तो क्या करें. राजनीति में आने का सोचा नहीं था लेकिन अब लोगों का प्यार और सम्मान मिल रहा है.’

‘हर लड़ाई जीतने की है उम्मीद’

पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें लोगों के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतने की उम्मीद है. फोगाट को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

जुलाना पहुंचने पर फोगाट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा बुजुर्गों, महिलाओं और विभिन्न खापों के सदस्यों समेत उनके समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया तथा आशीर्वाद दिया. कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उनका नाम भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल था.

ये भी पढ़ें: ‘विनेश-पूनिया के मामले पर रहें चुप…’, बीजेपी आलाकमान की बृजभूषण को हिदायत

[ad_2]
‘यही हमारी गलती रह गई’, जानें बृजभूषण सिंह के किस आरोप पर विनेश फोगाट ने कहा ऐसा

मुकेश अंबानी-गौतम अडानी की दौलत घटी, टॉप 10 अमीरों का भी चल रहा बुरा वक्त  Business News & Hub

मुकेश अंबानी-गौतम अडानी की दौलत घटी, टॉप 10 अमीरों का भी चल रहा बुरा वक्त  Business News & Hub

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम घोषित:  यश दयाल को पहला मौका, श्रेयस अय्यर बाहर; राहुल, पंत और कोहली की वापसी Today Sports News

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम घोषित: यश दयाल को पहला मौका, श्रेयस अय्यर बाहर; राहुल, पंत और कोहली की वापसी Today Sports News