in

यहां खुला अनोखा डे केयर, बच्चे नहीं, पतियों की करता है देखभाल, बीवियों को भरनी होगी इतनी फीस Latest Haryana News

यहां खुला अनोखा डे केयर, बच्चे नहीं, पतियों की करता है देखभाल, बीवियों को भरनी होगी इतनी फीस Latest Haryana News


आज तक आपने बच्चों के डे केयर के बारे में सुना होगा. ये डे केयर वर्किंग महिलाओं के लिए वरदान की तरह है. एक मां के लिए अपने बच्चे की देखभाल करना तब मुश्किल हो जाता है जब वो कामकाजी होती है. ऐसे में इन डे केयर्स में बच्चों की अच्छे से देखभाल की जाती है. मां से बच्चे का सारा रूटीन पता कर लिया जाता है और उसी हिसाब से ट्रेंड इम्प्लॉयी बच्चे की देखभाल करती हैं. लेकिन अगर आपको पति के डे केयर का बोर्ड दिख जाए तो?

सोशल मीडिया पर पतियों के लिए बनाए गए एक डे केयर का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. पोस्टर में दी गई जानकारी के मुताबिक़, ये डे केयर चंडीगढ़ में खोला गया है. यहां महिलाएं अपने पति को जमा कर आराम से घूम सकती हैं. वैसी बीवियां, जिन्हें ये डर लगता है कि अगर वो बाहर जा रही हैं तो उनके पति कोई गलत काम कर सकते हैं, वो अपने पति को यहां जमा कर आराम से अपना काम कर सकती हैं.

ऐसी बीवियों के लिए वरदान
पति के लिए खोला गया ये डे केयर कई बीवियों के लिए वरदान साबित हो सकता है. डे केयर के पोस्टर के मुताबिक़, अगर महिला को अपने पति से थोड़े समय के लिए छुटकारा चाहिए, अगर वो कुछ समय अपने लिए निकालना चाहती है या फिर आराम से शॉपिंग पर जाना चाहती हैं, तो अपने पति को इस डे केयर में छोड़ सकती है. यहां बीवियों के जाने के बाद उनके पति की देखभाल की जाती है. ऐसा पोस्टर में दावा किया गया है. बता दें कि विदेशों में ऐसे डे केयर काफी नॉर्मल हैं, जहां पति आराम से अपना टाइम पास करते हैं, जब तक उनकी बीवियां शॉपिंग या पार्लर में समय बिताती हैं. भारत के लिए ये कांसेप्ट नया है.





Source link

राहत : गांव भदाना के लिए शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगा फायदा Latest Haryana News

राहत : गांव भदाना के लिए शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगा फायदा Latest Haryana News

Haryana Elections 2024: हरियाणा में चुनाव लड़ना चाहती हैं PGI की गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. पुष्पा दहिया, ससुर रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री Latest Haryana News

Haryana Elections 2024: हरियाणा में चुनाव लड़ना चाहती हैं PGI की गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. पुष्पा दहिया, ससुर रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री Latest Haryana News