in

यस बैंक में 5% एक्स्ट्रा-हिस्सेदारी खरीद सकती है जापानी कंपनी: ₹9,400 करोड़ के निवेश की संभावना; मई में 20% शेयर खरीदने का ऐलान कर चुकी Business News & Hub

यस बैंक में 5% एक्स्ट्रा-हिस्सेदारी खरीद सकती है जापानी कंपनी:  ₹9,400 करोड़ के निवेश की संभावना; मई में 20% शेयर खरीदने का ऐलान कर चुकी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • SMFG Eyes $1.1 Billion Additional Investment In YES Bank; Shares Jump Over 3%

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) 1.1 बिलियन डॉलर (करीब ₹9,400 करोड़) का निवेश करने की प्लानिंग कर रही है।

भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक में जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) 1.1 बिलियन डॉलर (करीब ₹9,400 करोड़) का निवेश करने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा कंपनी बैंक में 5% एक्स्ट्रा हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है।

SMFG संभावित डील के तहत कार्लाइल ग्रुप और अन्य मौजूदा शेयरधारकों से लगभग 5% हिस्सेदारी खरीद सकती है। साथ ही, यस बैंक के लगभग 680 मिलियन डॉलर (₹5,800 करोड़) के कन्वर्टिबल बॉन्ड्स में भी निवेश की योजना है।

डील की प्लानिंग के चलते आज यस बैंक के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने तक शेयर 2.30% चढ़कर 20.45 रुपए पर क्लोज हुआ। इससे पहले मई में SMFG ने यस बैंक की 20% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था।

यह डील ₹21.5 प्रति शेयर के भाव से 13,483 करोड़ रुपए में हुई थी। डील में SBI अपनी 13.19% हिस्सेदारी बेचेगा, जिसकी वैल्यू 8,889 करोड़ रुपए है। बाकी 6.81% हिस्सेदारी एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, ICICI और HDFC जैसे 7 बैंकों से 4,594 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी।

रिजर्व बैंक की मंजूरी जरूरी

यह डील RBI और CCI जैसे रेगुलेटर्स की मंजूरी के बाद पूरी होगी। SMBC के प्रेजिडेंट अकिहिरो फुकुतोमे ने कहा कि भारत हमारे लिए प्राथमिकता है। यस बैंक के साथ यह निवेश हमारी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। वहीं यस बैंक के CEO प्रशांत कुमार ने कहा SMBC का निवेश हमारी ग्रोथ को नई गति देगा। SBI अब भी हमारा अहम साथी रहेगा।

6 महीने में 14% चढ़ा यस बैंक का शेयर

यस बैंक के शेयर ने पिछले 1 साल में 22% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में 14% का रिटर्न दिया है। एक महीने में शेयर 1% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 64 हजार करोड़ रुपए है।

2023 में भी हिस्सेदारी खरीदने बात हुई थी

इससे पहले 2023 में SMBC, यस बैंक में 51% वोटिंग राइट्स चाहती थी, लेकिन भारतीय कानून (26% वोटिंग कैप) के चलते डील नहीं हो पाई।

इस बार SMBC ने 26% वोटिंग राइट्स की सीमा को स्वीकार कर लिया है, लेकिन कंपनी Yes Bank के बोर्ड में अपने डायरेक्टर्स नॉमिनेट कर प्रबंधन पर नियंत्रण चाहती है।

यस बैंक की 710 से ज्यादा शहरों में 1,200+ ब्रांच

यस बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक की 710 से ज्यादा शहरों में 1,200+ ब्रांच, 1300+ ATM और 8.2 मिलियन यानी 82 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हैं। यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर हैं। उन्होंने इस बैंक को 2004 में स्थापित किया था। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) प्रशांत कुमार हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/japanese-company-will-buy-5-extra-stake-in-yes-bank-135453042.html

Australian PM Albanese complains to President Xi about Chinese live-fire exercises Today World News

Australian PM Albanese complains to President Xi about Chinese live-fire exercises Today World News

शरीर दे रहा है प्रोटीन की कमी के संकेत, जानिए लक्षण Health Updates

शरीर दे रहा है प्रोटीन की कमी के संकेत, जानिए लक्षण Health Updates