[ad_1]
बारिश से दो मकानों को पहुंचा नुकसान
खंड के कुछ गांव शहर और आसपास के गांवों से पूरी तरह कट चुके हैं। हरियाणा को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला शेरगढ़ टापू का पुल डूब चुका है। यहां 20 साल पहले नया पुल बनाने के लिए पिलर तो लगाए गए थे लेकिन आज तक यहां पुल का निर्माण ही नहीं हो सका। लोगों को दूसरे गांव जाने के लिए तैरकर, ट्रैक्टर पर और टायर की टीप के सहारे पानी को पार करना पड़ रहा है। डबकौली खुर्द जैसे गांव बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिर चुके हैं। इस गांव के चारों ओर चार से छह फीट तक पानी भरा है। इनके अलावा इंद्री के कलसौरा गांव में दो घरों की छत गिर चुकी है। इस हादसे में एक महिला घायल हुई है। इंद्री के ही रंदौली गांव में बारिश का पानी आ गया है। इससे करीब 15 घर जलमग्न हो चुके हैं। बलड़ी गांव में भी एक घर की छत गिरी है।
इन गांवों के खेतों में भरा यमुना का पानी
यमुना के समीपवर्ती इंद्री, कुंजपुरा और घरौंडा खंड के गांव चोरा, चोरपुरा, डबकौली, डबकोली कलां और खुर्द, घीर खालसा, वाणी खेड़ा, सिंकदरपर, शेरगढ़ टापू, नबीपुर, ढाकवाला, मंगलौरा, मंगलौरा कदीम, मोहनपुर, चंडीपुर पार, मुस्ताफाबाद, दबरकीपुर, चकभारी, नलवी पार, भारी, चुसाना, नसीरपुर, खराजपुर, जरौली, मोहद्दीनपुर, मोदीपुर, छपरा जापती, बिशनगढ़, तातारपुर, कमालपुर, गदरिया, हलवाना, नागल, सैदपुर के खेतों में पानी भर चुका है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश का कहर: इन जिलों में शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, बाढ़ से जनजीवन प्रभावित
[ad_2]
यमुना नदी में उफान: 10 किलोमीटर के दायरे में फैला पानी, किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, कई गांव हुए जलमग्न