in

यमुना के प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री पाटिल बोले: मैं 16 साल से यमुना का पानी पी रहा; मैं जीवित हूं, जहर होता तो मैं आपके बीच नहीं होता – Haryana News Chandigarh News Updates

यमुना के प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री पाटिल बोले:  मैं 16 साल से यमुना का पानी पी रहा; मैं जीवित हूं, जहर होता तो मैं आपके बीच नहीं होता – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के प्रदूषण को लेकर मचे घमासान के बाद अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैं 16 साल से दिल्ली का पानी पी रहा हूँ मैं तो जीवित हूं। अगर ज़हर

.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने हरियाणा-पंजाब के बीच चल रहे सतलुज यमुना लिंक नहर (SYL) को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “SYL मामले में सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार गई थी, पंजाब और हरियाणा के बीच केंद्र सरकार संवाद के जरिए सुलझाने का काम कर रहे ही। दोनों राज्यों के साथ बिठाकर संवाद के जरिए इस मामले को सुलझा लेंगे।

हरियाणा को 76000 करोड़ रुपए दिए

चंडीगढ़ पत्रकारों के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अभी तक 15 करोड़ घरों में शुद्ध पानी केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया है। अब 2028 तक हर घर तक शुद्ध चल पहुंचाने का केंद्र की सरकार ने लक्ष्य रखा है। पाटिल ने बताया कि हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से 76000 करोड़ रुपए का बजट दिया है।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को बीजेपी की सरकार सम्मान दे रही है। 13.8 लाख हरियाणा के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक मिला है।

हरियाणा में कई डार्क जोन चिह्नित किए

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने ने कहा, पानी को संरक्षण करना जरूरी हो गया है। हरियाणा में भी जल संरक्षण पर काम किया जा रहा है। हालांकि हरियाणा में भी भूजल स्तर काफी गिर रहा है। प्रदेश में कई डार्क जोन चिन्हित किए गए हैं, जिस पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले सालों में इस समस्या से भी सूबे को निजात मिलेगी, और सूबे के जल स्तर में सुधार होगा।

केंद्र के बजट की तारीफ की

आर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री ने 12 लाख तक सलाना आय को कर मुक्त कर दिया है। दस साल में हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर आ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह चुके है कि तीसरे नंबर पर अर्थव्यवस्था को लाया जाएगा। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जल शक्ति मंत्रालय को इस बार 67 हजार करोड़ बजट में दिया गया है।

[ad_2]
यमुना के प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री पाटिल बोले: मैं 16 साल से यमुना का पानी पी रहा; मैं जीवित हूं, जहर होता तो मैं आपके बीच नहीं होता – Haryana News

बांग्लादेश में लेखिका तस्लीमा नसरीन की किताब वाले “स्टॉल” पर घातक हमला, प्रदर्शनकारियों ने बोला धावा – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में लेखिका तस्लीमा नसरीन की किताब वाले “स्टॉल” पर घातक हमला, प्रदर्शनकारियों ने बोला धावा – India TV Hindi Today World News

China’s record mergers in  trillion small banking sector raises future risks Business News & Hub

China’s record mergers in $8 trillion small banking sector raises future risks Business News & Hub