[ad_1]
प्रेसवार्ता में शामिल जिले के अधिकारी।
हरियाणा के यमुनानगर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, एसडीएम जगाधरी सोनू रम व सिटी मजिस्ट्रेट पीयूष गुप्ता और
.
जिला उपायुक्त मनोज कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला यमुनानगर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निम्न अनुसार टीमों का गठन किया गया है।
निगरानी टीम का किया गठन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में चुनावों की घोषणा के साथ ही टीम को एक्टिव कर दिया गया है। जिनके द्वारा चुनावों के समय में राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले खर्चों तथा संदिग्ध गतिविधियों इत्यादी पर नजर रखी जायेगी। फ्लाइंग स्क्वैड टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक विडियोग्राफर तथा 3 से 4 पुलिस कर्मचारी होंगे। जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में अवैध लेनदेन तथा शराब वितरण और संदिग्ध वस्तुओं पर कड़ी नजर रखेगें।
मामले की जानकारी देते डीसी कैप्टन मनोज कुमार।
खर्चे की अधिकतम सीमा की निर्धारित
इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार की खर्चे की अधिकतम सीमा राशि 40 लाख रूपए निर्धारित की गई है। विडियो सर्विलास टीम में इस कार्यालय द्वारा लगाया गया एक अधिकारी तथा एक विडियोग्राफर होगा जो कि राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियों इत्यादी में प्रयोग में लाई जाने वाली प्रत्येक सामग्री इत्यादी की विडियोग्राफी करेगा ताकि रैलियों में होने वाले खर्च का आकलन किया जा सके ।
[ad_2]
Source link