in

यमन में हूतियों के ठिकानों पर संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों से त्राहिमाम, 4 लोगों की मौत से कोहराम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

दुबई: लाल सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक की जहाजों को निशाना बनाने वाले यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हुए ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यमन के विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों में बुधवार को संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले हुए। इन हमलों में चार लोग मारे गए। ये हमले लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदा पर किए गए। हूती विद्रोहियों की ओर से जारी बयान के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में दौरान हवाई हमले तेज हुए हैं और इनमें कम से कम 65 लोग मारे गए हैं।

हालांकि अभी तक अभियान और उसके लक्ष्यों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को हमलों की कुल संख्या 200 से अधिक बताई है। लेविट ने कहा, “इन हमलों के परिणामस्वरूप ईरान अविश्वसनीय रूप से कमजोर हो गया है और हमने देखा है कि उन्होंने हूती नेताओं को मार गिराया है।

जब तक नहीं सुधरते हूती, तब तक होते रहेंगे हमले

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि जब तक हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी में विभिन्न देशों की जहाजों पर हमले करना बंद नहीं करते, तब तक उनपर ऐसे हमले होते रहेंगे। अमेरिका के ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव’’ लेबिट ने कहा, ‘‘ उन्होंने उन सदस्यों को मार गिराया है जो नौसेना के जहाजों और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले कर रहे थे और यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती।’’ कथित तौर पर घातक हमला रात को होदेदा को निशाना बनाकर किया गया। (एपी)

Latest World News



[ad_2]
यमन में हूतियों के ठिकानों पर संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों से त्राहिमाम, 4 लोगों की मौत से कोहराम – India TV Hindi

#
वक्फ मामले पर सपा और कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

वक्फ मामले पर सपा और कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

बर्खा बिष्ट ने तोड़ी चुप्पी! क्या करण वीर मेहरा की वजह से टूटी उनकी शादी? ट्रोल्स के तीखे सवालों का दिया करारा जवाब Latest Entertainment News

बर्खा बिष्ट ने तोड़ी चुप्पी! क्या करण वीर मेहरा की वजह से टूटी उनकी शादी? ट्रोल्स के तीखे सवालों का दिया करारा जवाब Latest Entertainment News