[ad_1]
JBL Tune 510BT, On Ear Wireless Headphones with Mic: यह वायरलेस कनेक्टिविटी वाला हेडफोन है, जिसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी. ये हेडफोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 40 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है. ब्लैक कलर के इस हेडफोन में ब्लू, रोज पिंक और व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं. अमेजन से आप इस हेडफोन को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Sony WH-CH520 Wireless Bluetooth Headphones with Mic: टॉप ब्रैंड के इस हेडफोन में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. अगर आप म्यूजिक लवर हैं और एक बढ़िया हेडफोन लेना चाहते हैं, तो सोनी ब्रैंड के इस हेडफोन को ले सकते हैं. इसमें बिल्ट इन माइक दिया है, जिससे आप क्रिस्टल क्लियर हैंड्स फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. अमेजन से आप इस हेडफोन को 3,989 रुपये में खरीद सकते हैं.
Boult Newly Launched Q Over Ear Bluetooth Headphones:अगर आप इस क्रिसमस खुद के लिए एक बढ़िया हेडफोन लेना चाहते हैं, तो ये हेडफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस वायरलेस हेडफोन में ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है. ये हेडफोन 70 घंटे तक का लंबा प्लेटाइम दे सकता है. यह हेडफोन 1 साल की वारंटी के साथ आएगा. अमेजन से आप इसे ₹2,099 में खरीद सकते हैं.
boAt Rockerz 425 Bluetooth Wireless Over Ear Headphones with Mic: ये हेडफोन आपको 25 घंटे के प्लेटाइम के साथ मिलेगा. इसमें 10 मिनट का क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जो चार्ज होकर 10 घंटे का प्लेटाइम देगा. क्रिसमस गिफ्ट के लिए ये हेडफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. स हेडफोन में वॉइस असिस्टेंट की सुविधा दी हुई है. अमेजन से इस हेडफोन को ₹1,099 में खरीद सकते हैं.
ZEBRONICS THUNDER Bluetooth 5.3 Wireless Headphones: यह टॉप सेलिंग वाला ZEBRONICS Wireless Headphone है, जो 60 घंटे तक का नॉनस्टॉप प्लेटाइम देगा. यह हेडफोन मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इस हेडफोन को आप 799 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं.
Published at : 22 Dec 2024 09:06 AM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
म्यूजिक की हर बीट पर आएगा मजा! Christmas पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट हैं ये Bluetooth Headphones, कीमत 799 रुपये से शुरू