[ad_1]
Mutual Fund SIP Hits All-Time High: सिस्टैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. दिसंबर 2024 में म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी इंफ्लो पहली बार 26000 करोड़ रुपये को पार करते हुए 26,459 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो नवंबर 2024 में 25320 करोड़ रुपये रहा था. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश महीने दर महीने 15 फीसदी के उछाल के साथ दिसंबर महीने में 41,155 करोड़ रुपये रहा है.
26000 करोड़ के पार पहुंचा SIP निवेश
दिसंबर महीने में भले ही शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा है. विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की हो लेकिन इसके बावजूद घरेलू निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है और वे लंबी अवधि के लिए बाजार में निवेश से नहीं झिझक रहे. इसी का नतीजा है कि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स (AMFI) ने दिसंबर 2024 के लिए जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक इस महीने में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश 26000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई को पार करते हुए 26,459 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो नवंबर महीने के मुकाबले 1139 करोड़ रुपये ज्यादा है.
मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड में बंपर निवेश
एम्फी ने दिसंबर महीने के म्यूचुअल फंड में निवेश का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक मिड-कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mid-Cap Mutual Fund Schemes) में सबसे ज्यादा 5093 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो नवंबर में 4883 करोड़ रुपये का निवेश आया था. लार्ज कैप में निवेश घटकर 2010 करोड़ रुपये पर आ गया है जो नवंबर में 2547 करोड़ रुपये रहा था. स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड्स (Small-Cap Mutual Fund) में 4667 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो नवंबर में 4111 करोड़ रुपये रहा था.
2024 में 27 फीसदी बढ़ गया AUM
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में कुल नेट इंफ्लो 80,509 करोड़ रहा है जबकि निवेशकों ने 1.27 करोड़ रुपये का निवेश डेट फंड से निकाल लिया है. म्यूचुअल फंड कंपनियों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2 फीसदी घटकर 66.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो नवंबर में 67.81 लाख करोड़ रुपये रहा था. जनवरी 2024 में एसेट अंडर मैनेजमेंट 52.44 लाख करोड़ रुपये था जो 27 फीसदी बढ़कर 66.66 करोड़ रुपये साल के खत्म होने पर रहा है. दिसंबर महीने में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 34 एनएफओ जारी किए जिससे 13852 करोड़ रुपये जुटाये गए हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
म्यूचुअल फंड में SIP इंवेस्टमेंट पहुंचा ऑलटाइम हाई पर, दिसंबर 2024 में 26459 करोड़ का आया निवेश