in

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के प्रति छोटे शहरों में बढ़ा क्रेज, 53% नए निवेशक स्मॉल टाउन से Business News & Hub

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के प्रति छोटे शहरों में बढ़ा क्रेज, 53% नए निवेशक स्मॉल टाउन से Business News & Hub


Smaller Cities Investors: म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में छोटे शहरों से निवेश करने वाले नए इंवेस्टर्स (New Investors) की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिला है.  मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 2.3 करोड़ नए निवेशक (फोलियो संख्या) जोड़े हैं जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा छोटे शहरों के निवेशक हैं. 

53% नए निवेशक छोटे शहरों से 

जीरोधा फंड हाउस ने म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में छोटे शहरों के निवेशकों की बढ़ती संख्या को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अगस्त महीने के बीच म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 2.3 करोड़ नए निवेशक जोड़े हैं उसमें से 1.23 करोड़ या 53 फीसदी निवेशक उन शहरों से आते हैं जो देश के टॉप 30 शहरों के अलावा हैं. यानि टॉप 30 शहरों से के कम नए निवेशक जोड़े गए हैं. छोटे शहरों में मई से अगस्त 2024 के बीच की अवधि में कुल फोलियो संख्या में 1 करोड़ की बढ़ोतरी आई है. 

कुल AUM में 19% है छोटे शहरों की हिस्सेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड में भले ही छोटे शहरों से निवेश करने वाले नए निवेशकों की संख्या बढ़ी हो लेकिन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management) में छोटे शहरों की हिस्सेदारी केवल 19 फीसदी है. इसका अर्थ ये हुआ कि छोटे शहरों से भले ही ज्यादा लोग निवेश कर रहे हों लेकिन औसत निवेश का साइज बड़े शहरों के मुकाबले कम है. छोटे शहरों से रिटेल सेगमेंट के निवेश का औसत टिकट साइज 1.13 लाख रुपये है जबकि टॉप30 और इनके अलावा दूसरे शहरों को मिलाकर रिटेल सेगमेंट में औसत निवेश का टिकट साइज 2.04 लाख रुपये है.   

54% SIP अकाउंट छोटे शहरों से

अगस्त 2024 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल एसआईपी अकाउंट में 54 फीसदी एसआईपी अकाउंट का कंट्रीब्यूशन छोटे शहरों से आया है. छोटे शहरों में ज्यादा एसआईपी अकाउंट का खोले जाने को अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. अप्रैल से अगस्त में 18.7 फीसदी एसआईपी अकाउंट्स इंडेक्स फंड्स में खोले गए हैं. छोटे शहरों में खोले गए 79 फीसदी एसआईपी अकाउंट ग्रोथ या इक्विटी स्कीम्स में खुले हैं.  

डायरेक्ट प्लान के जरिए बढ़ा निवेश

जीरोधा फंड हाउस के रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन ऐप, डायरेक्ट इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म, डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ओर से किए गए प्रयासों के चलते छोटे शहरों से आने वाले 50 फीसदी नए निवेशकों ने डायरेक्ट प्लान के जरिए निवेश किया है. एक डेटा के मुताबिक अप्रैल 2024 में छोटे शहरों से आने वाले कुल निवेशकों की संख्या 8.29 करोड़ थी जो अगस्त 2024 में बढ़कर 9.52 करोड़ हो गई है यानि 1.23 करोड़ नए निवेशक जुड़े हैं. डायरेक्ट प्लान के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या अप्रैल 2024 में 2.96 करोड़ थी जो अगस्त में बढ़कर 3.6 करोड़ हो गई. यानि 64 लाख नए निवेशकों ने डायरेक्ट प्लान के जरिए निवेश किया है.

जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, मेरा विश्वास है कि सरल पारदर्शी और अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स इंडीविजुअल्स निवेशकों को बेहतर वित्तीय भविष्य डिजाइन करने में मदद करेंगे. इंडेक्स बेस्ड प्रोडक्ट्स में ये सभी गुण पाये जाते हैं और छोटे शहरों में इनके बढ़ते चलन को देखकर खुशी हो रही है. 

ये भी पढ़ें 

Navratri Stock Picks: नवरात्रि के मौके पर बजाज ब्रोकिंग ने निवेशकों को दी 4 स्टॉक्स खरीदने की सलाह, 12 महीने में देंगे बंपर रिटर्न


म्यूचुअल फंड्स में निवेश के प्रति छोटे शहरों में बढ़ा क्रेज, 53% नए निवेशक स्मॉल टाउन से

झाड़ू-पोछे से पाएं छुट्टी, सिर्फ 14749 रुपये में खरीदें Robot Vacuum Cleaner, मिल रही ₹5250 की छूट Today Tech News

झाड़ू-पोछे से पाएं छुट्टी, सिर्फ 14749 रुपये में खरीदें Robot Vacuum Cleaner, मिल रही ₹5250 की छूट Today Tech News

Peter Svidler – Russian Grandmaster who loves the grand stage of Test cricket Today Sports News

Peter Svidler – Russian Grandmaster who loves the grand stage of Test cricket Today Sports News