[ad_1]
म्यांमार में फिर से आया भूकंप
म्यांमार में रविवार, 13 अप्रैल, 2025 की सुबह-सुबह एक बार फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत में लोग घर छोड़कर भाग निकले। रविवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है। बता दें कि हाल ही में यहां आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी, जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, म्यांमार में 13 अप्रैल 2025 की सुबह 07:54:58 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में ही था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
म्यांमार में फिर आया भूकंप
बता दें कि इससे पहले म्यांमार में 28 मार्च 2025 को 7.7 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था और इस भूकंप ने पूरे देश में भारी तबाही मचाई थी। सेना के मुताबिक, इस भूकंप में अबतक 3600 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शनिवार को पाकिस्तान में आया था भूकंप
शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पाकिस्तान में था, जबकि इसके झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि शनिवार को 13:00:55 IST पर 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने कहा, “भूकंप का केंद्र पाकिस्तान क्षेत्र में था। भूकंप धरती की सतह से 10 किलोमीटर अंदर आया। जम्मू-कश्मीर में भी हल्के झटके महसूस किए गए।”
इससे 8 अक्टूबर, 2005 को सुबह 8.50 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में था। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर आए भूकंप में 80,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे।
[ad_2]
म्यांमार में आज सुबह-सुबह फिर भूकंप से कांपी धरती, मची दहशत, घरों से भागे लोग – India TV Hindi