in

म्यांमार भूकंप में अब तक 1644 लोगों की मौत: 3400 घायल, दो दिन में 3 बड़े भूकंप; मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से बात की Today World News

म्यांमार भूकंप में अब तक 1644 लोगों की मौत:  3400 घायल, दो दिन में 3 बड़े भूकंप; मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से बात की Today World News

[ad_1]

नेपीदा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंकॉक की एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के बीच बना कनेक्टिंग ब्रिज भूकंप के झटके से टूट गया।

म्यांमार में शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। इस तरह बीते 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आए।

शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में भारी तबाही हुई। मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है। यह आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जताई। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए थे।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक शनिवार तक मरने वालों का आंकड़ा 1644 हो चुका है, जबकि 3,408 से ज्यादा लोग घायल हुए और 139 लोग लापता हैं। उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई। इसमें 10 लोगों की मौत हुई।

म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप था। भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई।

म्यांमार के नेपीदा में एक इमारत ढहने से एक मां और उसका बच्चा मलबे में दब गए थे। उन्हें कुछ घंटों बाद रेस्क्यू किया गया।

म्यांमार के नेपीदा में एक इमारत ढहने से एक मां और उसका बच्चा मलबे में दब गए थे। उन्हें कुछ घंटों बाद रेस्क्यू किया गया।

भारत ने 3 खेप में भेजी राहत सामग्री विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज INS सतपुड़ा और INS सावित्री ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 40 टन रिलीफ सामग्री म्यांमार के यांगून बंदरगाह भेजे गए हैं। इसके अलावा 118 सदस्यीय फील्ड हॉस्पिटल यूनिट आगरा से मांडले पहुंची।

इससे पहले ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत ने म्यांमार में मदद के लिए 15 टन राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

UN ने म्यांमार को 43 करोड़ रुपए की मदद दी

  • संयुक्त राष्ट्र ने रिलीफ प्रोग्राम शुरू करने के लिए म्यांमार को 5 मिलियन डॉलर (43 करोड़ रुपए) दिए।
  • रूस के इमरजेंसी मंत्रालय ने 120 बचावकर्मियों और जरूरी सामान के साथ दो विमानों को भेजा।
  • चीनी की रेस्क्यू टीम सबसे पहले पहुंची। हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और मलेशिया भी रेस्क्यू टीम भजेंगे।

भीड़भाड और ट्रैफिक की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत सड़कों पर भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। कई मेडिकल इक्विपमेंट जैसे ट्रॉमा किट, ब्लड बैग, एनेस्थेटिक्स और जरूरी दवाओं के ट्रांसपोर्ट में बाधा हो रही है।

यूरोपीय यूनियन (EU) इमरजेंसी सहायता के दौर पर 2.7 मिलियन डॉलर (23 करोड़ रुपए) की मदद म्यांमार भेजी है। EU ने कहा कि इस मुश्किल हालात में वो म्यांमार के लोगों के साथ खड़ा है।

तस्वीरों में देखिए तबाही…

बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत के धराशायी होने का फुटेज।

बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत के धराशायी होने का फुटेज।

#
बैंकॉक में भूकंप से गिरी 30 मंजिला इमारत का मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।

बैंकॉक में भूकंप से गिरी 30 मंजिला इमारत का मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।

बैंकॉक में 30 मंजिल इमारत के मलबे को साफ करती रेस्क्यू टीम।

बैंकॉक में 30 मंजिल इमारत के मलबे को साफ करती रेस्क्यू टीम।

म्यांमार के मांडले में शुक्रवार को एक बौद्ध मंदिर टूट गया।

म्यांमार के मांडले में शुक्रवार को एक बौद्ध मंदिर टूट गया।

भूकंप में नेपीदा एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर गिरा म्यांमार भूकंप के चलते नेपीदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर गिर गया। सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि टावर जमीन से उखड़े हुए पेड़ की तरह गिरा हुआ है। भूकंप के समय टावर में मौजूद सभी लोगों का निधन हो गया।

नेपीदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंट्रोल टावर भूकंप के चलते जमीन से उखड़ गया।

नेपीदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंट्रोल टावर भूकंप के चलते जमीन से उखड़ गया।

म्यांमार में 2 दिन में आए 3 भूकंप म्यांमार में 2 दिन में 3 भूकंप आए। पहला भूकंप 28 मार्च को सुबह 7.7 तीव्रता, दूसरा 28 मार्च की रात 11.56 बजे 4.2 तीव्रता का और तीसरा भूकंप 29 मार्च को दोपहर 3:30 एक 5.1 की तीव्रता का आया।

म्यांमार में एतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सागाइंग क्षेत्र के सागाइंग टाउनशिप में एक पुल भूकंप में पूरी तरह नष्ट हो गया। राजधानी नेपीता के अलावा क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन शहरों की आबादी 50 हजार से ज्यादा है।

सागाइंग फॉल्ट की वजह से म्यांमार में आया भूकंप म्यांमार में धरती की सतह के नीचे की चट्टानों में मौजूद एक बहुत बड़ी दरार है, जो देश के कई हिस्सों से होकर गुजरती है। यह दरार म्यांमार के सागाइंग शहर के पास से गुजरती है इसलिए इसका नाम सागाइंग फॉल्ट पड़ा। यह म्यांमार में उत्तर से दक्षिण की तरफ 1200 किमी तक फैली हुई है।

इसे ‘स्ट्राइक-स्लिप फॉल्ट’ कहते हैं, जिसका मतलब है कि इसके दोनों तरफ की चट्टानें एक-दूसरे के बगल से हॉरिजॉन्टल दिशा में खिसकती हैं, ऊपर-नीचे नहीं। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे दो किताबें टेबल पर रखी हों और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ स्लाइड किया जाए।

यह दरार अंडमान सागर से लेकर हिमालय की तलहटी तक जाती है और पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेट्स के हिलने-डुलने से बनी है। भारतीय प्लेट उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है, जिससे सागाइंग फॉल्ट पर दबाव पड़ता है और चट्टानें बगल में सरकती हैं।

म्यांमार में कई बड़े भूकंप इसी सागाइंग ​​​​​​फॉल्ट की वजह से आए हैं। इससे पहले 2012 में 6.8 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। सागाइंग फॉल्ट के पास 1930 से 1956 के बीच 7 तीव्रता वाले 6 से ज्यादा भूकंप आए थे।

भूकंप से जुड़ी ये 5 खबरें भी पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
म्यांमार भूकंप में अब तक 1644 लोगों की मौत: 3400 घायल, दो दिन में 3 बड़े भूकंप; मोदी ने सैन्य सरकार के प्रमुख से बात की

Mahendragarh-Narnaul News: गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से, आज से सरसों की आवक पकड़ेगी जाेर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से, आज से सरसों की आवक पकड़ेगी जाेर haryanacircle.com

Rohtak News: गोयल क्रिकेट एकादश ने एक विकेट से मैच जीता  Latest Haryana News

Rohtak News: गोयल क्रिकेट एकादश ने एक विकेट से मैच जीता Latest Haryana News