[ad_1]
म्यांमार में गिरा 90 साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक पुल
Earthquake: म्यांमार में कुछ देर पहले आए तेज भूकंप में अंग्रेजों के समय में निर्मित 90 साल से अधिक पुराना और एतिहासिक ब्रिज भी गिर गया है। कई सोशलमीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस गिरे हुए पुल का वीडियो शेयर किया है।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे के आसपास आए भीषण भूकंप के कारण पूरे म्यांमार में व्यापक क्षति हुई है। इस दौरान 1934 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित ऐतिहासिक स्थल पुराना सागाइंग पुल (अवा पुल) टूटा हुआ दिखाई दे रहा है और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हैं।
[ad_2]
म्यांमार के भूकंप में गिरा अंग्रेजों के समय में निर्मित 90 साल से अधिक पुराना ब्रिज, देखें VIDEO – India TV Hindi