in

म्यांमार के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Today World News

म्यांमार के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
अफगानिस्तान में भूकंप।

भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से लोगों को घरों से निकल कर बाहर आना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार की सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र काबुल के पास था। भूकंप का असर अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के भी कई इलाकों में महसूस किया गया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सुबह-सुबह भूकंप आने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है।

म्यांमार में 144 लोगों की मौत

इससे पहले भारत से सीमा साझा करने वाले देश म्यांमार में शुक्रवार को एक के बाद एक भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इसमें सबसे शक्तिशाली भूकंप 7.7 की तीव्रता का रहा। म्यांमार में भूकंप का केंद्र मांडले शहर के पास था। इस भूकंप की वजह से म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 730 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं मौतों और घायलों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। इस भूकंप में म्यांमार की कई इमारतों, पुल और बांध को नुकसान हुआ है। 

थाईलैंड समेत कई देशों तक असर

म्यांमार में आए इस शक्तिशाली भूकंप का असर थाईलैंड तक देखने को मिला। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत देखते ही देखते धराशाई हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भूकंप के बाद लोग ऊंची इमारतों से निकल कर सड़कों पर खड़े दिखाई दिए। इसके अलावा बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के घटके महसूस किए गए। शुक्रवार की आधी रात को भी म्यामांर में 4.2 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- 

#

आधी रात को फिर कांप गई म्यांमार की धरती, भूकंप से दहशत में लोग; इस बार इतनी रही तीव्रता

बिल्डिंग, मेट्रो ट्रेन, पुल सब डोल गया… जानलेवा भूकंप से थर्राया म्यांमार-थाइलैंड; 10 वीडियो में देखें भयानक मंजर

Latest World News



[ad_2]
म्यांमार के बाद भारत के एक और पड़ोसी देश में जोरदार भूकंप, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi

GT vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका – India TV Hindi Today Sports News

GT vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों में किसका – India TV Hindi Today Sports News

जज नोट कांड, चंडीगढ CBI कोर्ट आज सुनाएगी फैसला:  17 साल में 300 से ज्यादा सुनवाई, 76 गवाहों के बयान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

जज नोट कांड, चंडीगढ CBI कोर्ट आज सुनाएगी फैसला: 17 साल में 300 से ज्यादा सुनवाई, 76 गवाहों के बयान – Chandigarh News Chandigarh News Updates