{“_id”:”67c1f040659d1ec9dd05efc3″,”slug”:”weather-light-drizzle-in-the-morning-hailstorm-in-the-evening-in-loharu-area-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130651-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मौसम: अल सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी, लोहारू क्षेत्र में हुई शाम को ओलावृष्टि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव झूप्पा कलां में गिरे ओले।
भिवानी। राजस्थान की सीमांत क्षेत्र लोहारू के गांव सिंघानी, दमकोरा, गिगनाउ, गोठड़ा व बिसलवास सहित आसपास के कुछ गांवों में शुक्रवार शाम को ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से पहले हवा चली। इसमें कई पोल व पेड़ों के टूट कर गिर गए। वहीं किसानों की सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों में भारी नुकसान का अनुमान है। एक मिनट तक हुई ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई।
Trending Videos
शुक्रवार अल सुबह और शाम को जिलेभर में बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों को भी थोड़ी राहत मिली। हालांकि अचानक मौसम गर्म होने लगा था, जिसकी वजह से किसानों की फसलें भी समय से पहले ही पकाव की ओर बढ़ रही थी। हालांकि इस समय बारिश तो नहीं हुई लेकिन बूंदाबांदी से भी फसलों को फायदा मिलेगा।
जिले में साढ़े सात लाख एकड़ भूमि पर रबी सीजन में किसानों ने बिजाई की थी। वहीं अचानक मौसम बदलाव से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बूंदाबांदी भी किसानों की फसलों में फायदेमंद रहेगी, क्योंकि तेज धूप और हवाओं की वजह से फसल में पानी की कमी हो रही थी और किसानों को भी बार-बार सिंचाई करनी पड़ती थी। ऐसे में किसानों को अब थोड़ी राहत मिलेगी।
[ad_2]
मौसम: अल सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी, लोहारू क्षेत्र में हुई शाम को ओलावृष्टि