in

मौलाना खालिद रशीद फरंगी बोले- प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के नाम पर दिया साफ संदेश Politics & News

मौलाना खालिद रशीद फरंगी बोले- प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के नाम पर दिया साफ संदेश Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
मौलाना खालिद रशीद फरंगी

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी को 12 मई की रात देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ तौर पर आतंकवाद के खात्मे की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बात नहीं होगी। जब भी बात होगी तो पीओके पर बात होगी। पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम पर संबोधन के बाद अब मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बयान दिया है। मौलाना ने कहा, “प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में पूरे देश और दुनिया को संदेश दिया है कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते और बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है और सेना की कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए हैं।”

क्या बोले भाजपा नेता अमर पटनायक

वहीं पीएम मोदी के संबोधन के बाद भाजपा नेता अमर पटनायक ने कहा, “हम वास्तव में अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम को सलाम करते हैं। उन्होंने न केवल आतंकी ढांचे को नष्ट किया है, बल्कि उन्होंने आतंकवाद के प्रायोजक पाकिस्तान को भी एक बहुत ही कड़ा संदेश दिया है। चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए एक बात कहना पर्याप्त है कि पाकिस्तान और उनके द्वारा प्रायोजित आतंकी ढांचे और आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया गया है कि वे पाकिस्तान के अंदर चाहे कहीं भी हों, भारत उन्हें मार गिराने और उनका सफाया करने की स्थिति में है।” 

भारत के डीजीएमओ से पाकिस्तान ने किया संपर्क: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की वजह बताई साथ ही पीओके को लेकर बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि सीजफायर के लिए पाकिस्तान ने भारत के डीजीएमओ से तब संपर्क किया, जब उसके आर्मी बेस पर भारत ने तबाही मचा दी और पाकिस्तान की सभी मिसाइलों व ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है, बंद नहीं। अब आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान ने में फिर घुसकर मारेंगे। अब आतंकी और पाकिस्तान को अलग नहीं समझेंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब बात सिर्फ पीओके पर होगी। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। 

Latest India News



[ad_2]
मौलाना खालिद रशीद फरंगी बोले- प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के नाम पर दिया साफ संदेश

British govt suffers setback in AI copyright battle Today World News

British govt suffers setback in AI copyright battle Today World News

Armed clashes erupt in Libya’s Tripoli after reported killing of armed group leader Today World News

Armed clashes erupt in Libya’s Tripoli after reported killing of armed group leader Today World News