in

मौत से पहले लॉस एंजेलिस क्यों छोड़ना चाहते थे मशहूर यूट्यूबर P2istheName Today Tech News

मौत से पहले लॉस एंजेलिस क्यों छोड़ना चाहते थे मशहूर यूट्यूबर P2istheName Today Tech News

[ad_1]

पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर P2istheName, जिनका असली नाम फिलिप एनेवाली के मौत को लगभग दो महीनें हो गए हैं, लोकिन अभी तक उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.

दरअसल सोशल मीडिया के जाने मानें यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर फिलिप एनेवाली का14 मार्च को लॉस एंजेलिस काउंटी के एक मेलरूम में उनका शव पाया गया था. उनकी उम्र सिर्फ 26 साल. 

P2istheName ने पिछले करीब 10 सालों से यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था और समय के साथ वे लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके थे. वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 मिलियन यानी 40 लाख सब्सक्राइबर्स है. इतना ही नहीं उनके फैंस उनके गेमिंग वीडियो, व्लॉग्स, प्रैंक्स और दिलचस्प कंटेंट को बहुत पसंद करते थे. 

उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और साथी यूट्यूबर्स उन्हें याद कर रहे हैं. कई लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि फिलिप अब हमारे बीच नहीं हैं. इसी बीच उनकी आखिरी यूट्यूब वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

आखिरी वीडियों पर आ रहे मिलियन व्यूज

22 फरवरी को फिलिप ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था Why this is My Last Month Living in Los Angeles यानी क्यों यह मेरा लॉस एंजेलिस में आखिरी महीना है.

#

इस वीडियो में उन्होंने खुलकर बताया था कि वे लॉस एंजेलिस छोड़ने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहते हैं और शायद कुछ समय के लिए भीड़-भाड़ और भागदौड़ से दूर रहना चाहते हैं. वीडियो में वह थोड़े भावुक भी नजर आए और कुछ देर के लिए चुप भी हो गए. उन्होंने यह भी इशारा किया था कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य और शांति को लेकर गंभीर हैं.

फैंस हो रहे इमोशनल

उनके इस वीडियो को अब उनके फैंस एक इमोशनल नोट के तौर पर देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि शायद इस वीडियो में ही वह अपने मन की बातें कह रहे थे, जो अब उनकी मौत के बाद और भी मायने रखती हैं.

एक साथी यूट्यूबर ने X (पहले Twitter) पर उनकी मौत की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘@P2istheName अब हमारे बीच नहीं रहे. वह हमेशा बहुत मददगार और प्रेरणादायक रहे. उन्होंने मुझे कंटेंट क्रिएशन को लेकर कई अहम बातें सिखाईं. यह खबर दिल तोड़ने वाली है.’

P2istheName की मौत ने यूट्यूब कम्युनिटी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक तरफ उनकी मौत की वजह को लेकर सवाल हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस और साथी उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.

[ad_2]
मौत से पहले लॉस एंजेलिस क्यों छोड़ना चाहते थे मशहूर यूट्यूबर P2istheName

Samsung fights 0 million India tax demand, points to Reliance practice Business News & Hub

Samsung fights $520 million India tax demand, points to Reliance practice Business News & Hub

Israeli cabinet approves expansion of Gaza offensive Today World News

Israeli cabinet approves expansion of Gaza offensive Today World News