in

मौत को मात देकर फिर से धड़कने लगता है दिल! जानें क्या हैं लजारस सिंड्रोम Health Updates

मौत को मात देकर फिर से धड़कने लगता है दिल! जानें क्या हैं लजारस सिंड्रोम Health Updates

[ad_1]

Lazarus Syndrome : आपने अक्सर किस्से-कहानियों और हकीकत में भी सुना होगा कि कोई इंसान मरने के बाद फिर से जिंदा हो गया है. हाल ही में राजस्थान के झुंझुनू में भी इसी तरह का केस सामने आया. रोहिताश नाम के एक युवक की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब उसका अंतिम संस्कार करने के लिए चिता पर लेटाया गया तो उसकी आंखें खुल गई और सांस चलने लगीं. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और कुछ घंटे जिंदा रहने के बाद दोबार से उसकी मौत हो गई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. कोई इंसान मरने के बाद फिर से जिंदा कैसे हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारें में…

#

मरने के बाद इंसान जिंदा कैसे हो जाता है

क्या कोई इंसान मरने के बाद जिंदा हो सकता है. इसका जवाब हां है लेकिन इसकी संभावना काफी कम ही है. इसे चमत्कार माना जाता है लेकिन मेडिकल टर्म में इसे लजारस सिंड्रोम (Lazarus Syndrome) कहा जाता है. यह एक रेयरेस्ट मेडिकल घटना है, जिसमें क्लिनिकली मृत घोषित किए गए मरीज अचानक फिर से जिंदा हो जाते हैं. यह घटना आज भी मेडिकल साइंस के लिए एक पहेली बनी हुई है और अब तक इसके बहुत ही कम मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : सावधान! दिल के लिए खतरनाक हो सकता है बढ़ता तापमान, गर्मी में रखें ख्याल

लजारस सिंड्रोम क्या है

लजारस सिंड्रोम को ऑटोरेससिटेशन (Autoresuscitation after Failed Cardiopulmonary Resuscitation) भी कहा जाता है. यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के बाद, जब CPR असफल हो जाती है और मरीज को मृत घोषित कर दिया जाता है. कुछ समय बाद मरीज का दिल अचानक फिर से धड़कने लगता है. इस सिंड्रोम का जिक्र बाइबिल में ‘Lazarus of Bethany’ के नाम पर है, जिसे ईसा मसीह ने 4 दिन बाद पुनर्जीवित होने से जोड़ा गया है.

लाजारस सिंड्रोम के कारण 

1.  CPR के दौरान एयर प्रेशर

साइंटिस्ट अभी तक इस सिंड्रोम का सटीक कारण नहीं समझ पाए हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं. इनमें से एक  CPR के दौरान एयर प्रेशर है. जब सीपीआर से फेफड़ों में हवा फंस सकती है और जब मेडिकल टीम CPR देना बंद कर देती है, तो यह हवा धीरे-धीरे बाहर निकलती है. इससे दिल पर दबाव कम होता है और यह फिर से धड़कने लगता है.

2. ब्लड सर्कुलेशन में धीमी रिकवरी

कुछ मामलों में, CPR के बाद ब्लड सर्कुलेशन बहुत धीरे-धीरे फिर से एक्टिव हो सकता है. जब यह धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर पहुंचता है, तो दिल फिर से काम करने लगता है.

3. पोटेशियम असंतुलन

शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन, विशेष रूप से पोटेशियम का लेवल कम या ज्यादा होने पर ऐसा हो सकता है.

4. दवाइयों का असर

कुछ दवाएं, खासतौर से एड्रेनालाईन या अन्य कार्डियक ड्रग्स, हार्ट फेल होने के बाद भी असर दिखा सकती हैं और कुछ समय बाद दिल को फिर से एक्टिव कर सकती हैं.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
मौत को मात देकर फिर से धड़कने लगता है दिल! जानें क्या हैं लजारस सिंड्रोम

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी  – India TV Hindi Today Sports News

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी – India TV Hindi Today Sports News

Google Pixel 9a का असर, धड़ाम से गिरी Apple iPhone 16e की कीमत, इतने कम हो गए दाम Today Tech News

Google Pixel 9a का असर, धड़ाम से गिरी Apple iPhone 16e की कीमत, इतने कम हो गए दाम Today Tech News