[ad_1]
पानीपत. हरियाणा के पानीपत की ज्योति कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. अपनी जान देने से पहले युवक ने अपनी मां के नाम माफी मांगने वाला पंजाबी सिंगर स्व. सिद्धू मुसेवाला के गाने का इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाया. इसके बाद, उसने अपनी प्रेमिका से देर रात तक सोशल मीडिया पर बात की और उसे कहा कि वह मौत को गले लगाने जा रहा है. इसके बाद प्रेमिका उसे मैसेज के जरिए ऐसा न करने को कहती रही, लेकिन युवक ने उसकी बातों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और सुबह परिजनों को युवक का शव फंदे पर लटका मिला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला ज्योति कॉलोनी का है और यहां 19 साल का युवक अनुराग किराए के कमरे में रहता था. वह यहां पिछले करीब 4 साल से रह रहा है और एक कंपनी में पल्लेदारी का काम करता था. उसके साथ उसका बड़ा भाई भी रहता था और वह शुक्रवार रात को नाइट शिफ्ट पर फैक्ट्री गया था.
इंस्टाग्राम की चेटिंग को देखकर पता चला कि अनुराग के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग थे. उसने शुक्रवार दिन के समय अपने इंस्टाग्राम पर पंजाबी सिंगर स्व. सिद्धू मुसेवाला के गाने का स्टेटस लगाया और इसमें वह अपनी मां से माफी मांग रहा है. दिन भर से प्रेमिका को बताया कि आज उसका इस दुनिया में आखिरी दिन है और वह टूट चुका है. देर रात तक प्रेमिका से कभी मैसेज, तो कभी कॉल के जरिए उसकी बात होती रही. रात को फिर उसे प्रेमिका से 5 मिनट कॉल पर बात की. इसके बाद उसे उसी के दुपट्टा से फंदा लगाया और फांसी पर झूल गया.
युवक और युवती की चैट सामने आई है. इसमें युवती कह रही है कि अपना ख्याल रखना और अनुराग कुछ मता करना प्लीज. युवक भी युवती से कहता है पक्का.

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:03 IST
[ad_2]