in

मौत का कुआं: हांसी में बूस्टिंग स्टेशन तोड़ रहा मजदूर कुएं में गिरा, चिल्लाता रहा मुझे बचाओ, इलाज के दौरान तोड़ा दम Latest Haryana News

मौत का कुआं: हांसी में बूस्टिंग स्टेशन तोड़ रहा मजदूर कुएं में गिरा, चिल्लाता रहा मुझे बचाओ, इलाज के दौरान तोड़ा दम Latest Haryana News

[ad_1]


इस कुएं में गिरकर हुई मजदूर की मौत।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के हिसार के हांसी के मॉडल टाउन में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए तोड़े जा रहे बूस्टिंग स्टेशन में वीरवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है। उसे बचाते हुए दो लोग घायल भी हो गए। वहां पर कुएं के ऊपर बने कमरे का लैंटर तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान गांव ढाणी पीरांवाली निवासी दीपक के तौर पर हुई है। 

Trending Videos

हादसा वीरवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। मॉडल टाउन में 3.43 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद की दो मंजिला सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी है। जिस जगह पर सामुदायिक भवन बनाया जाना है वहां पर पहले बूस्टिंग स्टेशन बना हुआ था। इस बूस्टिंग स्टेशन के बीच में एक कमरा है व इसमें नीचे करीब 15 फीट गहरा कुआं भी है। इसे तोड़ने के लिए वीरवार को दो मजदूर जींद चौक पर बने लेबर चौक से लाए गए थे। लैंटर तोड़ने के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे एक मजदूर नीचे गिर गया। मलबा गिरने से मजदूर नीचे दब गया। 

मजदूर की चिल्लाने की आवाजें सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे। दो लोगों ने रस्सी बांधकर उसे कुएं से बाहर निकाला व उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसे बाहर निकालने के दौरान दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घटना के करीब दो घंटे के बाद सूचना मिलने पर मजदूर के भाई नागरिक अस्पताल में पहुंचे तो उसकी पहचान हुई। मृतक ढाणी पीरांवाली निवासी दीपक है। 

घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद के तकनीकी शाखा के अधिकारी, विधायक के बेटे साहिल भयाना, नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी, वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, व्यापारी नेता प्रवीन तायल, पार्षद आशीष पिंकु वहां पहुंचे। मामले में थाना प्रबंधक सदानंद ने बताया कि मृतक परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

मजदूर चिल्ला रहा था मुझे बचाओ

मजदूर को बाहर निकाले के दौरान घायल हुए ढाणी कुतुबपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि वह काली देवी चौक के पास चाय पी रहा था। तभी उसे किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक मजदूर कुएं में गिरा हुआ है। मजदूर बार-बार बचाने के लिए कह रहा था। इस पर प्रदीप और एक अन्य व्यक्ति रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और मजदूर को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों लोग घायल हो गए।

तीन बच्चों का पिता था दीपक

मृतक दीपक के भाई राजेश ने बताया कि वह कुल तीन भाई हैं। दीपक बीच वाला भाई था। दीपक के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है। पहले वह ऑटो रिक्शा चलाता था। लेकिन 5 साल से मजदूरी का काम कर रहा था। मजदूरी के लिए अकसर जींद चौक पर जाता था। वहां से ही काम पर जाता था।

मामले की जांच करवाएंगे- एक्सईएन

नगर परिषद के एक्सईएन जयवीर डूडी ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए टेंडर दिया हुआ है। हादसे की जांच करवाई जाएगी कि कहां लापरवाही हुई हुई है। उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। वहीं, हांसी व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीन तायल का कहना है कि हमारी मांग है कि जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हो। वहीं मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

[ad_2]
मौत का कुआं: हांसी में बूस्टिंग स्टेशन तोड़ रहा मजदूर कुएं में गिरा, चिल्लाता रहा मुझे बचाओ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम  Latest Haryana News

Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम Latest Haryana News

सिरसा में SP को वीडियो दिखाकर ग्रामीण बोले: अब भी बिक रहा है नशीला पदार्थ, गश्त हुई तो गायब हुए नशा करने वाले Latest Haryana News

सिरसा में SP को वीडियो दिखाकर ग्रामीण बोले: अब भी बिक रहा है नशीला पदार्थ, गश्त हुई तो गायब हुए नशा करने वाले Latest Haryana News